वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त 2022 में तीन हिंदी फिल्मों 'तुलसीदास जूनियर' (OTT), 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'शमशेरा' में नजर आए थे। इनमें से एक भी सफल नहीं रही। वहीं, पिछले साल उन्होंने फिल्म 'KGF Chapter 2' से कन्नड़ सिनेमा में भी डेब्यू किया, जो साल 1250 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर ना केवल ब्लॉकबस्टर हुई, बल्कि 2022 की सबसे कमाऊ फिल्म भी बनी।