जब पता चला कि चौथी स्टेज का कैंसर है तो ऐसी हो गई थी संजय दत्त की हालत, 2 साल बाद खुद किया खुलासा

एंटरटेनमेंट डेस्क. अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) की मानें तो जब उन्हें कैंसर (Cancer) का पता चला तो उन्होंने तय कर लिया था कि भले ही वे मर जाएं, लेकिन कीमोथेरेपी नहीं कराएंगे। उन्होंने एक हालिया इवेंट के दौरान यह खुलासा किया है।  उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्टर ने जब उन्हें कैंसर के बारे में बताया तो उनका पहला रिएक्शन क्या था? उन्होंने कहा, "मुझे इस बारे में जानकारी नहीं थी। मुझे पीठ में दर्द हो रहा था और मेरा ट्रीटमेंट गर्म पानी की बोतल और दर्द निवारक गोलियों से किया जा रहा था। एक दिन मैं सांस नहीं ले पा रहा था तो मुझे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन मुझे कैंसर की खबर अच्छे से नहीं दी गई थी।" नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए संजय दत्त ने क्या कुछ बताया और कैसे अकेले में उन्हें पता चली थी कैंसर की बात...

Gagan Gurjar | undefined | Published : Jan 13, 2023 12:10 PM
18
जब पता चला कि चौथी स्टेज का कैंसर है तो ऐसी हो गई थी संजय दत्त की हालत, 2 साल बाद खुद किया खुलासा

63 साल के संजय दत्त ने आगे कहा, "मेरी पत्नी, मेरा परिवार या मेरी बहनें कोई भी मेरे आसपास नहीं था।मैं एकदम अकेला था कि अचानक से यह आदमी (डॉक्टर) आया और बोला- 'तुम्हे कैंसर है।'  मेरी पत्नी दुबई में थी, इसलिए प्रिया (बहन) मेरे पास आई। मेरा पहला रिएक्शन यह था कि जब आप ऐसा कुछ सुनते हैं तो आपकी पूरी जिंदगी आपकी आंखों के सामने घूम जाती है।"

28

संजय दत्त ने इस बातचीत के दौरान यह भी बताया कि कैसे उनके परिवार में कैंसर का इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी मां नर्गिस की मौत पैनक्रिएटिक कैंसर से हुई थी और उनकी पत्नी ऋचा शर्मा का निधन ब्रेन कैंसर से हुआ था। 

38

वे कहते हैं, "मैंने पहली बात जो कही, वह यह थी मैं कीमोथेरेपी नहीं लेना चाहता था। अगर मैं मर रहा हूं तो मर जाऊंगा, लेकिन मैं कोई ट्रीटमेंट नहीं चाहता हूं।" 

Related Articles

48

संजय दत्त ने आगे कहा कि जब उन्होंने अपने परिवार को टूटते हुए देखा तो उन्होंने सोचा कि अगर वे (खुद संजय) टूट गए तो परिवार वाले बीमार पड़ जाएंगे। यही वजह है कि उन्होंने कैंसर से लड़ने का फैसला लिया।

58

अगस्त 2021 में संजय दत्त के कैंसर की बात पहली बार सामने आई थी। दरअसल, सांस लेने में हुई दिक्कत के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनके कुछ टेस्ट हुए थे। इस टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद पता चला था कि उन्हें लंग्स कैंसर है। दावा किया गया था कि उन्हें चौथी स्टेज का कैंसर था, जिसके लिए उन्होंने मुंबई के ही कोकिलाबेन हॉस्पिटल में इलाज कराया था।  

68

कैंसर डिटेक्ट होने के दो महीने बाद ही संजय दत्त के करीबी दोस्त राज बंसल ने जानकारी दी थी कि वे कैंसर फ्री हो चुके हैं। दरअसल, संजू की पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (पीईटी) रिपोर्ट में वे कैंसर फ्री पाए गए थे। पीईटी स्कैन कैंसर की सबसे सटीक जांच मानी जाती है, जिसमें यह पता चलता है कि पीड़ित की कैंसर सेल्स की स्थिति क्या है।

78

वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त 2022 में तीन हिंदी फिल्मों 'तुलसीदास जूनियर' (OTT), 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'शमशेरा' में नजर आए थे। इनमें से एक भी सफल नहीं रही। वहीं, पिछले साल उन्होंने फिल्म 'KGF Chapter 2' से कन्नड़ सिनेमा में भी डेब्यू किया, जो साल 1250 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर ना केवल ब्लॉकबस्टर हुई, बल्कि 2022 की सबसे कमाऊ फिल्म भी बनी।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos