10 साल में संजय दत्त ने जिस फिल्म में काम किया वही फ्लॉप रही, 17 में से सिर्फ 2 ही बचा पाईं लाज

एंटरटेनमेंट डेस्क. संजय दत्त (Sanjay Dutt) इन दिनों रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर 'शमशेरा' (Shamshera) में नज़र आ रहे हैं। शुक्रवार को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने शुरुआती तीन दिन में महज 31.75 करोड़ रुपए कमाए हैं। लगभग 150 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म को अभी से फ्लॉप की कैटेगरी में माना जा रहा है। अगर संजय दत्त की ओर देखें तो यह पहला मौका नहीं है, पिछले 10 साल में उन्होंने लगभग 17 फिल्मों में काम किया। लेकिन इनमें से बमुश्किल दो ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाई हैं और उनका क्रेडिट संजय दत्त को नहीं, बल्कि फिल्म के लीड एक्टर्स को जाता है। डालते हैं संजय दत्त के पिछले 10 साल के करियर ग्राफ पर एक नज़र...

Gagan Gurjar | / Updated: Jul 26 2022, 07:30 AM IST

18
10 साल में संजय दत्त ने जिस फिल्म में काम किया वही फ्लॉप रही, 17 में से सिर्फ 2 ही बचा पाईं लाज

2013 में संजय दत्त ने तीन फिल्मों 'जिला गाजियाबाद', 'पुलिसगिरी' और 'जंजीर' में अहम किरदार निभाते नज़र आए। बॉक्स ऑफिस पर इन तीनों फिल्मों ने क्रमशः लगभग 16 करोड़, 16.81 करोड़ और 15.19 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। तीनों फ़िल्में फ्लॉप साबित हुईं। 'हम हैं राही कार के' टाइटल वाली एक फिल्म में संजय दत्त ने कैमियो भी किया था। लेकिन यह डिजास्टर साबित हुई थी। 

28

2014 में संजय दत्त फिल्म 'उंगली' और 'पीके' में नज़र आए। 'उंगली' बॉक्स ऑफिस 19.47 करोड़ रुपए कमाकर फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं, 'पीके' ने 340.8 करोड़ रुपए कमाए थे और यह ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर थी। लेकिन इस फिल्म के लीड एक्टर आमिर खान थे और संजय दत्त का इसमें बेहद छोटा सा रोल था। इसलिए इसका क्रेडिट आमिर खान को जाता है।

38

लगभग 3 साल के ब्रेक के बाद संजय दत्त ने 2017 में फिल्म 'भूमि' से बड़े पर्दे पर कमबैक किया। लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर महज 10.63 करोड़ रुपए ही कमा सकी और डिजास्टर साबित हुई। 

48

2018 में संजय दत्त ने 'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' में काम किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 6.68 करोड़ रुपए पर सिमट गई और डिजास्टर साबित हुई। 

58

2019 में संजय दत्त तीन बड़ी फिल्मों 'कलंक',  'प्रस्थानम' और 'पानीपत' में दिखाई दिए। तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 80.35 cr., 4.75 करोड़ और 34.28 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। 'प्रस्थानम' डिजास्टर और बाकी दो फ़िल्में फ्लॉप साबित हुई थीं।

68

संजय दत्त ने 2020 में 'सड़क 2' और 'तोरबाज़' में अहम भूमिका निभाई। दोनों ही फ़िल्में OTT प्लेटफॉर्म पर आई थीं और दोनों को दर्शकों का बेहद फीका रिस्पॉन्स मिला था। 

78

2021 में संजय दत्त को अजय देवगन स्टारर 'भुज : द प्राइड' ऑफ़ इंडिया में देखा गया, जो OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को भी दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। 

88

2022 में अब तक संजय दत्त चार फिल्मों 'तुलसीदास जूनियर', 'KJF Chapter 2'(कन्नड़), 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'शमशेरा' में नज़र आ चुके हैं। 'तुलसीदास जूनियर' OTT पर रिलीज हुई थी और कुछ खास नहीं चली। 'सम्राट पृथ्वीराज' 68.05 करोड़ रुपए कमाकर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई और 'शमशेरा' को रिलीज के साथ ही फ्लॉप बताया जा रहा है। अब बची सिर्फ 'KGF Chapter 2', जिसने दुनियाभर में 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का तमगा हासिल किया। लेकिन इस फिल्म की सफलता का सेहरा रॉकस्टार यश के सिर बंधता है। हालांकि, फिल्म में संजय दत्त ने भी बेहतरीन काम किया था।

और पढ़ें...

आमिर खान इंतज़ार करते रहे, चिरंजीवी ने फिल्म में सलमान खान को ले लिया, अब मेगास्टार ने बताई इसकी असली वजह

उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार, लिखा- प्लीज मुझे बचा लो

रणवीर सिंह के NUDE फोटोशूट पर आलिया भट्ट का रिएक्शन, बोलीं- मैं सवाल भी बर्दाश्त नहीं कर सकती

71 साल के रजनीकांत तमिलनाडु के सबसे ज्यादा TAX भरने वाले एक्टर, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने किया सम्मान

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos