मुमताज :
गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस और फरदीन खान की सास मुमताज भी कैंसर को मात दे चुकी हैं। मुमताज के मुताबिक, कैंसर का मतलब हमेशा मौत नहीं होता। 2000 में जब मैंने अपने बाएं वक्ष में एक गठान-सी महसूस की तो मैमोग्राफी से पता चला कि यह घातक रूप ले रही थी। ऑपरेशन के जरिए इसे हटाने का फैसला लिया गया। निराशा हमेशा शरीर को कमजोर करती है। तनावरहित, खुशगवार मानसिक अवस्था से कैंसर को जीता जा सकता है। मैं खुद से कहती रही कि मुझे हर हाल में जीना है। परिवार ने इस मुश्किल दौर के बीच मेरा हरसंभव साथ दिया। लंदन में कीमोथैरेपी के दौरान मेरे पति मयूर, बहन मलिका, नताशा और तान्या (बेटियां) साथ मौजूद थे। लंबे इलाज के बाद मुमताज इस बीमारी को हराने में कामयाब रहीं।