संजय दत्त ने खुद से 20 साल छोटी मान्यता से शादी की है। संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त की उम्र 43 साल है, जबकि संजय दत्त 63 साल के हैं। दोनों ने गोवा में 7 फरवरी, 2008 को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी। फिर 11 फरवरी को हिंदू-रीति रिवाज से फेरे लिए। दोनों के दो जुड़वा बच्चे बेटी इकरा और बेटा शाहरान हैं।