बेटे के साथ स्टिक का सहारा लिए चलते दिखे संजय दत्त, पत्नी मान्यता ने दिखाई फोटो तो घबरा गए फैंस

मुंबई। संजय दत्त (Sanjay Dutt) की पत्नी मान्यता (Manyata Dutt) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो अक्सर अपनी और फैमिली की फोटो शेयर करती रहती हैं। इसी बीच मान्यता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख संजय दत्त के फैन परेशान हो गए हैं। इस वीडियो में संजय दत्त अपने बेटे शाहरान के साथ किसी मॉल में स्टिक का सहारा लेकर चलते दिख रहे हैं। सिर्फ संजय दत्त ही नहीं बल्कि उनका बेटा भी स्टिक के सहारे ही लंगड़ाते हुए चलता दिख रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए मान्यता ने लिखा- 'पापा और बेटा रोड पर..।'

Asianet News Hindi | Published : Aug 25, 2021 5:20 PM
18
बेटे के साथ स्टिक का सहारा लिए चलते दिखे संजय दत्त, पत्नी मान्यता ने दिखाई फोटो तो घबरा गए फैंस

बता दें कि इस वीडियो में संजय दत्त जहां सफेद पैंट और नीले रंग की शर्ट में दिख रहे हैं, वहीं उनका बेटा शाहरान पीली टीशर्ट के साथ सफेद शॉर्ट्स में नजर आ रहा है। बता दें कि संजय दत्त के फैंस उस वक्त भी चिंता में पड़ गए थे, जब उन्हें कैंसर डिटेक्ट हुआ था।

28

पिछले साल यानी 2020 के सितंबर-अक्टूबर में संजय दत्त को चौथी स्टेज का लंग कैंसर डिटेक्ट हुआ था। इसके बाद मीडिया में उनकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं, जिनमें उनका लुक देखकर फैंस बेहद चिंता में पड़ गए थे। 
 

38

कैंसर में दी जाने वाली कीमोथैरेपी के चलते संजय दत्त का वजन काफी कम हो गया था और उनके बाल भी झड़ गए थे। इलाज के दौरान लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनके फेफड़ों से करीब 1.5 लीटर फ्लूइड निकाला था। खबरों की मानें तो उनके फेफड़ों में फ्लूइड जमा होने लगा था। 
 

48

कीमोथेरेपी के बाद उनकी पत्नी मान्यता ने दुबई पहुंचते ही एक फोटो शेयर की थी, उसमें संजय के गाल पिचके और चेहरे की रंगत भी गायब दिख रही थी। वे बीमारी की वजह से बेहद कमजोर हो गए थे। हालांकि, हर फोटो में वे अपना गम छुपाकर हंसने की कोशिश करते नजर आते थे। 

58

बता दें कि संजय दत्त सितंबर, 2020 में पहले सांस लेने में तकलीफ के चलते लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। बाद में रिपोर्ट के दौरान पता चला कि उन्हें फेफड़े का कैंसर है। रिपोर्ट आने के बाद संजय ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वो अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं। 

68

संजय दत्त ने खुद से 20 साल छोटी मान्यता से शादी की है। संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त की उम्र 43 साल है, जबकि संजय दत्त 63 साल के हैं। दोनों ने गोवा में 7 फरवरी, 2008 को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी। फिर 11 फरवरी को हिंदू-रीति रिवाज से फेरे लिए। दोनों के दो जुड़वा बच्चे बेटी इकरा और बेटा शाहरान हैं।

78

संजय दत्त ने मान्यता दत्त के साथ तीसरी शादी की है। इसस पहले संजय की 1987 में ऋचा शर्मा से हुई थी। इनसे एक बेटी त्रिशाला हैं, जो कि मान्यता से महज दस साल ही छोटी हैं। संजय दत्त ने मान्यता दत्त के साथ तीसरी शादी की है। इसस पहले संजय की 1987 में ऋचा शर्मा से हुई थी। वहीं संजय दत्त ने दूसरी शादी रिया पिल्लई से की थी लेकिन उनका तलाक हो गया था।

88

वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त जल्द ही ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और ‘शमशेरा’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में संजय दत्त नेगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं। उनके अलावा इस मूवी में कन्नड़ सुपरस्टार यश और रवीना टंडन भी काम कर रही हैं। वहीं शमशेरा में संजय दत्त के साथ रणबीर कपूर और वाणी कपूर नजर आएंगे। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos