शादीशुदा और 4 बच्चों का पिता होने के बाद भी एक्टर ने बना रखे थे इनसे संबंध, कर ली थी गुपचुप शादी भी

मुंबई. बॉलीवुड के जानेमाने  एक्टर संजय खान (sanjay khan) 80 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 3 जनवरी, 1941 को बेंगलुरु में हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले संजय ने 1964 में चेतन आनंद (chetan anand) की फिल्म हकीकत से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। आपको बता दें कि संजय ने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं की बल्कि फिल्मों का निर्देशन भी किया। संजय खान के बारे में यह बात सभी जानते है कि शादीशुदा और 4 बच्चों का पिता होने के बाद भी उनके अपनी को-स्टार जीनत अमान (zeenat aman) के साथ संबंध थे। एक फिल्म में साथ काम करते-करते दोनों काफी करीब आ गए थे। इस बात की भनक संजय की पत्नी जरीन खान को भी लग गई थी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2021 9:40 AM IST / Updated: Jan 05 2021, 10:27 AM IST
18
शादीशुदा और 4 बच्चों का पिता होने के बाद भी एक्टर ने बना रखे थे इनसे संबंध, कर ली थी गुपचुप शादी भी

जीनत और संजय खान के अफेयर के किस्से भी बी-टाउन की सुर्खियां बने हैं। खबरें तो यहां तक थी कि दोनों ने फिल्म अब्दुल्ला की शूटिंग के दौरान गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी। संजय खान शॉर्ट टेम्पर थे। वे अक्सर जीनत के साथ मारपीट करते थे।

28

जब दोनों के रिलेशन के बारे में संजय की वाइफ जरीन को पता चला तो काफी हंगामा हुआ। आखिरकार जीनत और संजय का रिश्ता खत्म हो गया। 

38

संजय और जीनत को लेकर एक किस्सा काफी मशहूर है कि साल 1979 में मुंबई के होटल ताज में पार्टी के दौरान संजय ने जीनत की पब्लिकली जमकर पिटाई भी कर दी थी। 

48

बता दें कि संजय ने इतना मारा था कि उनका जबड़ा टूट गया था। ऑपरेशन के बाद उनकी जॉ लाइन तो ठीक हो गई लेकिन दाहिनी आंख खराब हो गई। यह बात उन्होंने अपनी बायोग्राफी द बिग मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ में भी लिखी है।
 

58

संजय खान बॉलीवु़ड एक्टर फरदीन खान के चाचा हैं। इसके अलावा रितिक रोशन उनके एक्स दामाद हैं। संजय के 4 बच्चे हैं बेटा जायद खान, बेटी सुजैन खान, फराह खान अली और सिमोन खान।

68

आपको बता दें कि जब संजय खान के टीवी शो टीपू सुल्तान की शूटिंग मैसूर के प्रीमियर स्टूडियो में हो रही थी। उसी दौरान एक भयानक हादसे ने टीम को हिला कर दिया था। 52वें एपिसोड का सेट ललित महल पैलेस में लगाया गया था। मुंबई से आए 100 से ज्यादा आर्टिस्ट यहां मौजूद थे। 4 फरवरी, 1989 को देर रात टीपू सुल्तान के शादी के सीन को फिल्माया जा रहा था। तभी आतिशबाजी के दौरान सेट पर आग लग गई, जिसमें 42 लोगों की मौत हुई, संजय खान सहित 25 लोग हादसे में घायल हुए थे।

78

इस हादसे में संजय खान करीब 65 फीसदी तक जल गए थे। वे 13 महीने तक हॉस्पिटल में एडमिट रहे थे। और दौरान उनकी कुल 73 बार सर्जरी हुई थी। इतनी सर्जरी के बाद भी उनकी स्किन का कलर आज भी सफेद ही है।

88

संजय खान ने 60 के दशक में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने 'दोस्ती' (1964) से डेब्यू किया था। 60 और 70 के दशक में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं। इन फिल्मों में 'दस लाख', 'एक फूल दो माली', 'इंतकाम', 'उपासना', 'मेला', 'नागिन' 'सोना चांदी', 'काला धंधा गोरे लोग' शामिल हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos