संजय खान ने 60 के दशक में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने 'दोस्ती' (1964) से डेब्यू किया था। 60 और 70 के दशक में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं। इन फिल्मों में 'दस लाख', 'एक फूल दो माली', 'इंतकाम', 'उपासना', 'मेला', 'नागिन' 'सोना चांदी', 'काला धंधा गोरे लोग' शामिल हैं।