संजय लीला भंसाली ने 1996 में 'खामोशी-द म्यूजिकल' से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था। ये फिल्म कमर्शियली सक्सेसफुल नहीं थी। पर क्रिटिक्स से उन्हें काफी सराहना मिली थी। इसके बाद 'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास', 'ब्लैक', 'गोलियों की रासलीला रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावत' उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की फेहरिस्त में शुमार हैं।