वीर ने कहा था- सब कह रहे हैं कि शादी कर ली बताया नहीं, बिना शादी के बच्चा कैसे हो गया। मैं पूछ रहा हूं कि मैं किसी को यह क्यों बताऊं? मुझे कुछ नहीं बनना है और मैं आम आदमी बनकर रहना चाहता हूं। जब सपना ने जहर निगला, तब भी सब इसी तरह से मजाक उड़ा रहे थे, जबकि मेरे पास उसकी फॉरेंसिक रिपोर्ट है। जिस रिश्ते के बारे में कोई न बताए तो क्या वह रिश्ता अवैध होता है?