चेहरे पर ढेर सारा केक और गोद में सपना चौधरी के बेटे को बर्थडे पर दुलारते दिखा पति, देखें PHOTOS

Published : Dec 19, 2020, 04:10 PM IST

मुंबई. हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी पिछले महीने बेटे को जन्म देने और अपनी शादी को लेकर चर्चा में थीं। उनका बेटा अब करीब दो महीने का हो चुका है, जिसे गोद में लेकर एक्ट्रेस ने बीते दिन ही फोटो शेयर की थी। अब सपना ने एक बार फिर से बेटे की फोटो शेयर की है, मगर इस बार उनके पति वीर सिंह साहू भी साथ में नजर आ रहे हैं। दरअसल, शुक्रवार को सपना ने पति का बर्थडे सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस ने यूं मनाया वीर सिंह साहू का जन्मदिन...

PREV
15
चेहरे पर ढेर सारा केक और गोद में सपना चौधरी के बेटे को बर्थडे पर दुलारते दिखा पति, देखें PHOTOS

दरअसल, पति वीर सिंह साहू के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो सपना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी, जिसमें वीर के चेहरे पर ढेर सारा केक पोता नजर आ रहा है और साथ ही अपने बेटे को गोद में लिए वो दुलार भी करते दिख रहे हैं। 

25

सपना ने इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माय किंग वीर साहू।' एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर की थी। 

35

बता दें, सपना चौधरी ने इस साल जनवरी में गुपचुप शादी की थी। इसके पीछे की वजह सामने आई थी कि वीर साहू के किसी रिलेटिव का देहांत हो गया था, जिसके कारण इनकी शादी धूमधाम से नहीं हो सकी।

45

सपना चौधरी ने अपनी शादी का खुलासा बेटे के जन्म के बाद किया था। जब लोग उन्हें ट्रोल करने लगे थे। वहीं, अगर बात की जाए वीर साहू की तो वो हरियाणा के राइटर, मॉडल और सिंगर हैं। 

55

सपना के पति को बब्बू नाम से जाना जाता है। स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई के दौरान वीर बहुत प्रतिभाशाली रहे हैं। उन्हें संगीत का बहुत शौक था, लेकिन संगीत के क्षेत्र में पांव जमाना आसान नहीं था। इसलिए, एमबीबीएस की पढ़ाई भी बीच में ही छोड़ दी।

Recommended Stories