उस्ताद की तरह सैफ की बेटी को तबला बजाता देख लोगों ने बता दिया 'पागल', कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स

Published : Mar 02, 2021, 12:36 PM IST

मुंबई. सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इन दिनों वो जयपुर में मां अमृता के साथ लाइफ इन्जॉय कर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो तबला बजाते दिख रही हैं। उनके तबला बजाने के वीडियो को लेकर लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। कइयों ने तो उन्हें पागल तक कह दिया और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। 

PREV
17
उस्ताद की तरह सैफ की बेटी को तबला बजाता देख लोगों ने बता दिया 'पागल', कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स

दरअसल, सारा अली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तबला बजाने वाला वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो तबले पर ताल देती दिख रही हैं। अब ये वीडियो फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है। 

27

इस वीडियो में सारा अली खान कुछ अलग-सी शक्ल बनाती नजर आ रही हैं। हालांकि, सारा का यह अंदाज फैंस को पसंद नहीं आ रहा है और लोग उन्हें ट्रोल करते दिख रहे हैं।

37

सारा अली खान की वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'ये काफी चिड़चिड़ा है।' दूसरे ने लिखा, 'दवा नहीं खाई क्या आज।' इसके साथ ही तीसरे ने लिखा, 'वरुण धवन का असर है।'

47

बता दें कि सारा अली खान इन दिनों राजस्थान की सैर पर हैं और वहां से कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। इससे पहले वह मां के साथ अजमेर शरीफ की दरगाह पर गई थीं, जहां से उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी।

57

वहीं, अगर सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'कुली नंबर 1' में देखा गया था, जो फैन्स को बहुत पसंद नहीं आई। 

67

इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन थे। सारा फिलहाल 'अतरंगी रे' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके ऑपोजिट अक्षय कुमार और धनुष नजर आएंगे।

77

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories