बनारस के गंगा घाट पर ट्रेडिशनल लुक में नजर आई सैफ की बेटी, आरती में भी हुई शामिल

Published : Mar 03, 2020, 09:08 AM IST

मुंबई. सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं। इसमें वो बनारस के गंगा घाट पर ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वो कई तस्वीरों में गंगा आरती में भी शामिल हुई दिखाई दे रही हैं। 

PREV
19
बनारस के गंगा घाट पर ट्रेडिशनल लुक में नजर आई सैफ की बेटी, आरती में भी हुई शामिल
सारा अली खान ने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'गंगा नदी।' एक्ट्रेस की इस तस्वीर और तहजीब को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
29
सारा अली खान के पिता सैफ अली खान मुस्लिम और मां अमृता सिंह एक हिंदू सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं और दोनों अब अलग रहते हैं, लेकिन सारा अपने संस्कारों को नहीं भूली हैं।
39
अमृता सिंह की इसके लिए खूब तारीफ भी की जाती है कि उन्होंने अपनी बेटी सारा को अच्छे संस्कार दिए हैं और हर धर्मों की इज्जत करना सिखाया है।
49
ऐसा पहली बार नहीं है कि जब सारा को ऐसे पूजा पाठ में शामिल होते देखा गया है, उन्हें पहले भी कई बार गुरुद्वारे, मंदिर औ मस्जिद में देखा जाता रहा है।
59
बता दें, सारा बनारस अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग के लिए गई हुई हैं। कहा जा रहा है कि वो वहां पर करीब डेढ़ हफ्ते तक रहेंगी।
69
फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग 3 मार्च को शुरू होगी। इसे बानारस के कई स्थानों पर शूट किया जाएगा। जिनमें काशी स्टेशन, चंदौली के खुरुझा गांव जैसी जगहें शामिल हैं। फिलहाल, सारा अपनी टीम के साथ नदेसर के एक होटल में ठहरी हैं।
79
आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म 'अतरंगी रे' 2021 में वैलेंटाइन डे पर रिलीज की जा सकती है। इसमें सारा का डबल रोल होगा। फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार कर रहे हैं।
89
बहरहाल, सारा अली खान के पास 'अतंरगी रे' के अलावा डेविड धवन की 'कुली नंबर 1' भी है। इस फिल्म में वो वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी। ये 1 मई, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
99
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Recommended Stories