Atrangi Re गर्ल Sara Ali Khan सफेद सूट में लग रही थी हसीन, दुपट्टा लहराते हुए दिखाया शाही अंदाज

मुंबई. सारा अली खान (Sara Ali Khan) के पैर जमीन पर नहीं हैं। उनकी फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) का ट्रेलर 24 नवंबर को रिलीज हो गया। फिल्म में पटौदी गर्ल का देसी अवतार देखने को मिलेगा। ट्रलेर में उनकी एक्टिंग को देखकर लगता है कि फिल्म मजेदार होगा। फिल्म में इनके साथ धनुष ( Dhanush) और अक्षय कुमार (Akshay kumar) भी नजर आएंगे। बुधवार को ट्रेलर लॉन्च इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें सारा देसी लुक में नजर आईं। आइए नीचे देखते हैं सारा कुछ खूबसूरत तस्वीरें।

Asianet News Hindi | Published : Nov 24, 2021 12:56 PM IST
17
Atrangi Re गर्ल Sara Ali Khan सफेद सूट में लग रही थी हसीन, दुपट्टा लहराते हुए  दिखाया शाही अंदाज

सारा अली खान सफेद सूट में दिखाई दी। एक्ट्रेस ने बिल्कुल उसी रूप को अपनाया है जैसा कि वो फिल्म अतरंगी में नजर आनेवाली हैं। फिल्म में सारा अली खान सूट में एक्टिंग करती दिखाई देंगी। देसी अवतार में बिंदास गर्ल के किरदार में पर्दे पर दिखाई देंगी.

27

सारा अली खान को मुंबई के अंधेरी में स्पॉट किया गया। वो आनंद एल राय के ऑफिस पहुंची थी।  इस दौरान बेहद खूबसूरत सफेद सूट पहनी हुई थी।

37

सारा ने अपने बाल खोल रखे थे। जिसकी वजह से उनका देसी लुक कंप्लीट दिख रहा था। इसके साथ ही वो बार-बार दुपट्टा के साथ अठखेलियां करती दिखाई दी। इनकी तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

47


बता दें कि सैफ अली खान की बेटी सारा को पिंक और व्हाइट रंग फेवरेट हैं। इनके पास सैकंडों इस रंग के कपड़ों का कलेक्शन हैं। इंस्टाग्राम पर आप इसकी बानगी देख सकते हैं।
 

57

सारा अली खान इस लुक में इवेंट में शामिल हुईं। इसके अलावा फिल्म मेकर आनंद एल राय से मिलने भी पहुंची। दोनों ने इस दौरान पैपराजी को पोज भी दिए। फिल्म का ट्रेलर सामने आने पर सारा की खुशी देखते ही बनती हैं।

67

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सारा अली खान के साथ अतरंगी रे की टीम के अन्य सदस्य भी शामिल थे। जिनमें निर्देशक आनंद एल राय, निर्माता भूषण कुमार और लेखक हिमांशु शर्मा मौजूद थे।

77

सारा ने अतंरगी रे फिल्म का ट्रेलर आने से पहले ही खुलासा कर दिया था कि वो इसमें रिंकू का किरदार निभा रही हैं। इसमें उनकी दोहरी भूमिका होगी।धनुष, अक्षय कुमार और सारा अली की फिल्म अतरंगी रे सिनेमा घर की बजाय डिजनी हॉटस्टार पर 24 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

और पढ़ें:

JENNIFER LAWERENCE की 2014 में लीक हुई थी न्यूड तस्वीर, आज भी नहीं गया उनका डर, एक्ट्रेस ने कई राज खोलें

Kangana Ranaut को गिरफ्तारी से नहीं है डर, कातिलाना रूप दिखाते हुए कहा- अभी इस मूड में हूं

Bhediya Poster: वरुण धवन ने शेयर किया 'भेड़िया' का मोशन पोस्टर, हॉरर-कॉमेडी फिल्म को लेकर कही ये बात

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos