अमीर घराने की इस एक्ट्रेस को एक हादसे ने बना दिया नौकरानी, पति से मिला धोखा तो प्रेमी संग भाग गई थी विदेश

मुंबई. बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिनकी जिंदगी दर्दभरी रही है। इन्हीं में से एक एक्ट्रेस रही है शशिकला (Sasikala)। फिल्मों में हीरोइन और विलेन दोनों का किरदार निभाकर फेमस हुई शशिकला का रविवार यानी 4 अप्रैल को निधन हो गया। वे 88 साल की थी। 100 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली शशिकला का पूरा नाम शशिकला जावलकर था। उनका जन्म सोलापुर में हुआ था। उन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे। उनके पिता काफी बड़े बिजनसमैन थे, ऐसे में शशिकला का बचपन भी पूरे ऐशो आराम से बीता। अमीर घराने से ताल्लुक रखने वाली शशिकला की जिंदगी एक वक्त ऐसा भी आया, जब मजबूरी में उन्हें लोगों के घरों में नौकरानी का काम किया। बता दें कि वे अपनी बेटी और दामाद के साथ रहती थी। उनकी बड़ी बेटी की कैंसर की वजह से पहले ही मौत हो चुकी है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 4, 2021 11:58 AM IST
19
अमीर घराने की इस एक्ट्रेस को एक हादसे ने बना दिया नौकरानी, पति से मिला धोखा तो प्रेमी संग भाग गई थी विदेश

रिपोर्ट्स की मानें तो बचपन से ही शशिकला बहुत टैलेंटेड थीं और उन्हें नाचने, गाने और एक्टिंग करने का भी शौक था। हालांकि, किस्मत ने करवट बदली और शशिकला के पिता का सारा बिजनेस उनके भाइयों ने धोखा देकर हड़प लिया।

29

इसके बाद शशिकला के पिता इस आस में मुंबई आ गए कि शायद उनकी बेटी शशिकला को फिल्मों में काम मिल जाए और उनका समय एक बार फिर से बदल जाए। पर ऐसा नहीं, जिसके बाद मुंबई में शशिकला और उनके घरवालों को खूब संघर्ष करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शशिकला ने एक समय लोगों के घरों में बर्तन धोने, झाड़ू-पोछे से लेकर कपड़े धोने तक का काम किया है।

39

एक इंटरव्यू में शशिकला ने बताया था- नौकरानी का काम करने दौरान एक दिन अचानक उनकी मुलाकात एक्ट्रेस और सिंगर नूरजहां से हुई। नूरजहां को उनका फेस काफी पसंद आया और उन्होंने अपने हसबैंड से कहकर उन्हें फिल्म में काम दिलवा दिया।
 

49

और इस तरह शशिकला ने 1945 में फिल्म जीनत में काम किया। इस फिल्म के लिए उन्हें 25 रुपए मिले थे। इस फिल्म के बाद उन्हें कई फिल्मों में काम किया।

59

फिल्मों में कामयाबी मिलने के बाद शशिकला ने एक्टर केएल सहगल के रिलेटिव ओम प्रकाश सहगल से शादी कर ली। कुछ वक्त दोनों का काफी अच्छा गुजरा।

69

इस दौरान शशिकला ने दो बेटियों को भी जन्म दिया। लेकिन आगे चलकर दोनों के बीच मनमुटाव और लड़ाई-झगड़े होने लगे। दोनों के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि एक दिन शशिकला ने घर-परिवार और बेटियों को छोड़ दिया। और एक शख्स के साथ विदेश भाग गई, जो उनके जीवन की शायद की सबसे बड़ी गलती थी।

79

शशिकला ने एक इंटरव्यू में बताया था- जब इंसान का वक्त खराब होता है तो बुद्धि भी भ्रष्ट हो जाती है। कुछ ऐसा ही मेरे साथ हुआ। जिस शख्स के साथ मैं विदेश गई उसने मुझे मेंटली और फिजिकली खूब टॉर्चर किया। बड़ी मुश्किल से खुद को बचाकर इंडिया लौटी।

89

इंडिया आकर वे कोलकाता गई और मदर टेरेसा के साथ 9 साल रही। लोगों की सेवा की। जब थोड़ी शांति मिली तो दोबारा मुंबई आकर फिल्मों में काम शुरू किया।

99

शशिकला ने अपने करियर में 100 फिल्मों में काम किया। उन्होंने रॉकी, सौतन, अर्जुन, घर घर की कहानी, बादशाह, कभी खुशी कभी गम, चोरी-चोरी, मुझसे शादी करोंगी, रक्त जैसी फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार 2005 में आई फिल्म पद्मश्री लालूप्रसाद यादव में नजर आईं थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos