पूरी फिल्म में था खुली आंखों वाली लाश का अहम किरदार, सतीश शाह ने एक ही सीरियल में निभाए 60 कैरेक्टर

एंटरटेनमेंट डेस्क, Satish Shah Birthday : बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह अपने कॉमिक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। आज वे अपना 72 वां जन्मदिन मना रहे हैं। 25 जून 1951 को जन्मे सतीश ने छोटे से शहर मांडवी कच्छ (गुजरात) से निकलकर मायानगरी मुंबई में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाकर सभी को अपना मुरीद बना लिया है। गुजराती होने के बावजूद सतीश न केवल हिंदी फिल्मों में बेहतरीन संवाद अदायगी करते हैं, बल्कि वे कई मराठी मूवी और टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं। ये सिलसिला आज भी जारी है। देखें कैरेक्टर एक्टर की जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य...   

Rupesh Sahu | Published : Jun 25, 2022 3:07 AM IST / Updated: Jun 25 2022, 08:53 AM IST

18
 पूरी फिल्म में था खुली आंखों वाली लाश का अहम किरदार, सतीश शाह ने एक ही सीरियल में निभाए 60 कैरेक्टर

सतीश रविलाल शाह ने अपने करियर की शुरूआत  साल 1980 में दूरदर्शन के एक सीरियल 'ये जो जिंदगी' से की थी। इस टीवी शो में उन्होंने तकरीबन  60 से अधिक कैरेक्टर प्ले किए थे।
 

28

वे वर्सेटाइल एक्टर हैं, ये उन्होंने अपने पहले सीरियल में ही साबित कर दिया था। इसके बाद तो जैसे उन्हें पंखलग गए थे। इसके बाद सतीश शाह ने राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन पर ‘ऑल द बेस्ट’ और ‘नहले पे दहला’ में अभिनय किया था। सतीश शाह को को साराभाई वर्सेस साराभाई में भी ज़बरदस्त ख्याति मिली है। इस बेहद पॉप्युलर शो में सतीश शाह ने इंद्रबदन का रोल प्ले किया था। इसके बाद से तो उनका नाम ही इंद्रबदन पड़ गया था।
 

38

टीवी की दुनिया के बाद वे सिल्वर स्क्रीन पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हो गए, 80 के दशक में आई बेस्ट औऱ ऑइकनिक फिल्म 'जाने भी दो यारों' में तो बिना किसी संवाद के उन्होंने महफिल लूट ली थी। 
 

48

जाने भी दो यारो में नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, नीना गुप्ता,रवि, और भक्ति बर्वे जैसे दिग्गज कलाकार मौजूद थे। हालांकि उस समय इस फिल्म का बजट महज़ आठ लाख रुपये था । 

 

 

58

इस फिल्म के लिए सतीश शाह को कभी 50 तो कभी 100 रुपए का चेक मिलता था। उन्हें पूरी फिल्म में जब-जब शूटिंग के लिए बुलाया जाता था, किश्तों में फीस दी जाती थी। 
 

68

दरअसल इस फिल्म में उन्होंने एक लाश की भूमिका निभाई थी, जिसके इर्द-गिर्द पूरी फिल्म की पटकथा रची गई थी। इस फिल्म का स्टेज पर महाभारत का मंचन  वाला सीन आज भी लोगों के ज़ेहन में बरकरार है। 

78

सतीश शाह ने 'साराभाई वर्सेज साराभाई' 'ये जो है ज़िंदगी', 'फना', 'ओम शांति ओम', 'मैं हूं ना', 'कल हो ना हो', 'ऑल द बेस्ट' जैसे सैकड़ों फिल्मों और धारावाहिकों में काम किया है। 
 

88

उन्होंने हम साथ साथ हैं, हम आपके हैं कौन, अनोखा रिश्ता, मालामाल, आग और शोला, धर्मसंकट, घर की इज्जत, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।  
 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos