एंटरटेनमेंट डेस्क, Satish Shah Birthday : बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह अपने कॉमिक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। आज वे अपना 72 वां जन्मदिन मना रहे हैं। 25 जून 1951 को जन्मे सतीश ने छोटे से शहर मांडवी कच्छ (गुजरात) से निकलकर मायानगरी मुंबई में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाकर सभी को अपना मुरीद बना लिया है। गुजराती होने के बावजूद सतीश न केवल हिंदी फिल्मों में बेहतरीन संवाद अदायगी करते हैं, बल्कि वे कई मराठी मूवी और टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं। ये सिलसिला आज भी जारी है। देखें कैरेक्टर एक्टर की जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य...