1963 में रिलीज हुई 'मुझे जीने दो' ऐसी पहली डकैत फिल्म बताई जाती है, जो असल डाकू की जिंदगी पर आधारित थी। बताया जाता है कि सुनील दत्त ने फिल्म में जो डाकू जरनैल सिंह का रोल निभाया था, वह चंबल के डाकू मान सिंह से प्रेरित था। फिल्म में वहीदा रहमान की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी। इस फिल्म की शूटिंग चंबल के बीहड़ों में पूरी पुलिस सुरक्षा के बीच हुई थी।