'स्कैम 1992' फेम एक्ट्रेस ने ब्वॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, डांस करते हुए कपल ने की धांसू एंट्री

मुंबई. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई पॉपुलर वेबसीरीज 'स्कैम 1992' फेम एक्ट्रेस अंजली बरोट (Anjali Barot) ने अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड गौरव अरोड़ा से शादी रचा ली है। अंजली की को-एक्टर श्रेया धनवंतरी ने सोशल मीडिया पर कपल की शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की है। शेयर की गई तस्वीरों और वीडियोज में देखने के लिए मिल रहा है कि कपल डांस करते हुए एंट्री करता है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2021 4:57 AM IST
18
'स्कैम 1992' फेम एक्ट्रेस ने ब्वॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, डांस करते हुए कपल ने की धांसू एंट्री

दरअसल, अंजली ने अपने ब्वॉयफ्रेंड गौरव के साथ 16 फरवरी, 2021 को शादी के सात फेरे लिए हैं। इस शादी की झलक एक्ट्रेस की दोस्त श्रेया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की हैं। 
 

28

श्रेया ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कपल वेन्यू हॉल में ‘बल्ले बल्ले जी सोनिया दे रंग’ गाने पर डांस करते हुए एंट्री ले रहा है। वहीं, एक अन्य वीडियो में दोनों दूल्हा-दुल्हन जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। जहां अंजली ने ब्राइडल लुक के लिए ट्रेडिशनल रेड कलर का लहंगा पहना है, वहीं गौरव आईवरी कलर की शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं। 
 

38

इसके अलावा श्रेया ने दूल्हा-दुल्हन के साथ एक सेल्फी भी शेयर की है, जिसमें उनके साथ बाकी के दोस्त काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इससे पहले, अंजली ने अपनी शादी की डेट अनाउंस करते हुए गौरव के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों ब्लैक टीशर्ट और ब्लू जींस में ट्विनिंग करते हुए नजर आए थे।  
 

48

फोटो को शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने इसके साथ कैप्शन में लिखा था, 'रिस्क है तो इश्क है 16 फरवरी 2021', वहीं, अंजली ने मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिसमें वो अपने घरवालों के साथ तरह-तरह के पोज देती देखी थीं। 

58

इस दौरान अंजली ने ग्रीन कलर का एक बेहद प्यारा गाउन पहना हुआ है। इनमें से कुछ फोटोज में वो अपने हाथों में लगी मेहंदी भी दिखा रही हैं। इन फोटोज के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था, 'एलेक्सा, प्लीज मेहंदी लगा के रखना प्ले कर दो।'
 

68

इसके अलावा, अंजली ने शादी से पहले अपनी फ्रेंड्स के साथ बैचलर पार्टी भी रखी थी, जिसमें वो जमकर मस्ती करती हुई नजर आई थीं। इसकी फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, 'बैचलरेट #bestbridesmaids @nived_riak दुल्हन की काफी क्यूट सहेली होते हुए।' इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लाफिंग इमोजी भी बनाई थी।
 

78

वहीं, अगर अंजली के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ के अलावा कई अन्य टीवी सीरीज और शॉर्ट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। ‘स्कैम 1992’ में एक्ट्रेस ने सीरीज के मेन कैरेक्टर हंसल मेहता की वाइफ ज्योति मेहता का किरदार निभाया था। 
 

88

6 दिसंबर 1993 को जन्मी अंजली मूल रूप से मुंबई की रहने वाली हैं। उनके पिता योगेश बरोट पेशे से एक बिजनेसमैन हैं और उनकी मां श्रुति बनोट होममेकर हैं। अंजली का एक खुद का यूट्यूब चैनल भी है, जिसके लाखों में सब्सक्राइबर्स हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos