सीमा ने खामोशी: द म्यूजिकल, हजार चौसारी की मां, कंपनी, बूम, पिंजर, एक हसीना थी, वॉटर, विवाह, फिकरे अली, हाफ गर्लफ्रेंड जैसी कई फिल्मों में काम किया है। फिलहाल, उनके पास किसी फिल्म का ऑफर नहीं है। वे टीवी शो दादी दादी अम्मा मान जाओ में भी नजर आई थी। लेकिन कोरोना की वजह से यह शो मार्च 2020 में ही बंद करना पड़ा।