एक दूसरे के सामने आने से बचते रहे अमिताभ रेखा, पहुंचे थे जावेद अख्तर की सास के अंतिम संस्कार में

मुंबई. एक्ट्रेस और थिएटर आर्टिस्ट शबाना आजमी की मां शौकत कैफी का शुक्रवार को 93 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने जुहू में अपने घर में आखिरी सांस ली। वे 93 साल की थीं और लगातार किसी ना किसी बीमारी से जूझ रही थीं। उन्हें कोकिला बेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शबाना की मां का अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर किया गया। इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस मौके पर अपने जमाने की हिट जोड़ी अमिताभ बच्चन और रेखा भी स्पॉट हुए। हालांकि, पूरे समय दोनों एक -दूसरे के सामने आने से बचते रहे। इस मौके पर रेखा सफेद साड़ी, गॉगल और मांग में सिंदूर लगाकर पहुंची थी। वहीं, अमिताभ सफेद पजामा कुर्ता में नजर आए। इनके अलावा श्रद्धांजलि देने उर्मिला मातोंडकर, सयामी खैर, तब्बू, अदिति राव हैदरी, पंकज धीर, संजय कपूर, डेजी ईरानी, फरहान अख्तर, फराह नाज, शंकर महादेवन, तनवी आजमी, प्रसून जोशी, ईला अरुण, नीलिमा अजिम, ऋषि कपूर, अनिल कपूर की वाइफ सुनीता कपूर सहित अन्य सेलेब्स पहुंचे। शौकत ने कैफी आजमी की मौत के बाद फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था। 'हीर रांझा', 'हकीकत', 'उमराव जान', 'बाजार' जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली शौकत 2002 में आखिरी बार फिल्म 'साथिया' में नजर आई थीं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 23, 2019 4:21 PM
17
एक दूसरे के सामने आने से बचते रहे अमिताभ रेखा, पहुंचे थे जावेद अख्तर की सास के अंतिम संस्कार में
शबाना आजमी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे रेखा और अमिताभ बच्चन। हालांकि, पूरे समय दोनों एक-दूसरे के सामने आने से बचते रहे।
27
शौकत कैफी को श्रद्धांजलि देतीं रेखा।
37
अमिताभ बच्चन।
47
ऋषि कपूर और दिव्या दत्ता।
57
श्रद्धांजलि देने पहुंची तब्बू अपने आंसू नहीं रोक पाई।
67
वाइफ के साथ रमोश तोरानी और फराह नाज।
77
नीलिमा अजीम और उर्मिला मातोंड़कर।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos