क्वारनटीन में बदलने के बाद अंदर से कुछ ऐसा दिखने लगा है शाहरुख गौरी का ऑफिस, देखें INSIDE PICS

Published : Apr 25, 2020, 08:16 AM IST

मुंबई. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स सरकार की मदद के लिए सामने आए हैं और वो किसी ना किसी तरह से देश की मदद कर रहे हैं। ऐसे में शाहरुख खान और गौरी खान ने सरकार की मदद के लिए डॉक्टर्स को अपना ऑफिस क्वारनटीन के लिए दे दिया था। अब उस 4 मंजिला बिल्डिंग को क्वारनटीन में बदल दिया गया है। 

PREV
18
क्वारनटीन में बदलने के बाद अंदर से कुछ ऐसा दिखने लगा है शाहरुख गौरी का ऑफिस, देखें INSIDE PICS

अब शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे एक्टर के मीर फाउंडेशन ने पोस्ट किया था। इसमें बताया गया है कि फाउंडेशन ने ऑफिस बिल्डिंग को क्‍वारंटीन क्‍वाटर्स में ट्रांसफॉर्म कर दिया है।

28

इस बिल्डिंग में मरीजों के लिए 22 बेड का इंतजाम किया गया है, सभी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया है और लोगों के लिए जरूरी चीजों का भी इंतेजाम किया गया है। 
 

38

कोरोना के खिलाफ में जंग में देश की जनता पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होकर खड़ी है। वीडियो को शेयर करने के साथ ही गौरी मे कैप्शन लिखा, 'इस ऑफिस को रीफर्बिश्‍ड किया गया। यह क्‍वारंटीन जोन है, जिसमें जरूरतमंदों को जरूरी चीजें मुहैया कराई जा रही हैं। हमें कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक होकर मजबूती के साथ खड़े होना चाहिए।'

48

इससे पहले जब शाहरुख ने अपने ऑफिस को बीएमसी को ऑफर किया था, तो बीएमसी ने ट्वीट कर एक्‍टर और उनकी पत्‍नी को धन्‍यवाद दिया था। 

58

ऑफिस को क्वारनटीन में बदलने से पहले शाहरुख ने लोगों की मदद के लिए कई घोषणा की थी। उन्होंने गरीबों की मदद के लिए पैसे भी दान किए थे। 

68

वहीं, अगर शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो आखिर बार फिल्‍म 'जीरो' में नजर आए थे। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। 

78

शाहरुख गौरी का अंदर से ऑफिस।

88

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories