उन्होंने बताया था कि उस कमरे में टीवी चल रहा था और कोई इंट्रेस्टिंग फिल्म आ रही थी। चोर फिल्म देखने लगा। चोर कमरे में टीवी देखता रहा और धीरे-धीरे कमरे में कई लोग आते-जाते रहे। किसी ने उससे कुछ पूछा नहीं कहा, सबको लगा कि वह कोई गेस्ट है। सलमान को लगा अरबाज का गेस्ट है। अरबाज को लगा सोहेल का दोस्त है।