मिलिंद ने लिखा- "अंकिता के साथ शादी के तीसरे साल की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए 300 मंजिल की चढ़ाई 135 मिनट में की। आज बाजार का दिन था अगले एजेंडे का प्लान है..जब लॉकडाउन खत्म होगा तब क्या करेंगे? दुनिया बदल चुकी है, हम स्वीकारते हैं। लेकिन क्या? क्या एक प्लान भी संभव है? शायद कुछ प्लान्स की जरूरत होगी, जो अलग-अलग हालातों के मुताबिक होंगे।"