हनी सिंह ये भी कहा कि “रहमान सर का एक गाना था, रुक्मणी रुक्मणी शादी के बाद क्या हुआ… लोगों ने इसे स्वीकार कर लिया। मैं इसे सुनते हुए बड़ा हुआ हूं, लेकिन जब मैंने इस तरह के बोल बनाए तो लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया । अब यह और भी टिपिकल हो गया है, लोग बहुत ज्यादा इमोशनल हो गए हैं। मैं इसकी थाह नहीं ले सकता, यह सिर्फ एंटरटेनेंट है।