शाहरुख़ खान की 'पठान' की OTT रिलीज डेट आई सामने, जानिए कब और कहां स्ट्रीम होगी यह फिल्म?

Published : Jan 17, 2023, 04:48 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बतौर लीड एक्टर शाहरुख़ खान (Shah Rukh khan) की कमबैक फिल्म 'पठान' (Pathaan) 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। 4 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे शाहरुख़ के स्वागत के लिए उनके फैन्स बेताब हैं। इस बीच फिल्म की OTT रिलीज को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी आ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्म को थिएट्रिकल रिलीज के ठीक 3 महीने बाद 25 अप्रैल को OTT प्लेटफॉर्म [पर रिलीज किया जाएगा। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए आखिर यह फिल्म किस OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी...

PREV
16
शाहरुख़ खान की 'पठान' की OTT रिलीज डेट आई सामने, जानिए कब और कहां स्ट्रीम होगी यह फिल्म?

बताया जा रहा है कि फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।  सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट जैसी अदालतों के वर्डिक्ट को कवर करने वाले बार एंड बेंच नाम के सोशल मीडिया हैंडल से यह जानकारी साझा की गई है।

26

दरअसल, 16 जनवरी को दिल्ली हाईकोर्ट ने 'पठान' के प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स को निर्देश दिए हैं कि फिल्म के हिंदी सबटाइटल तैयार करें, क्लोज कैप्शनिंग करें और ऑडियो विवरण तैयार कर इसे फिर से सर्टिफिकेशन के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को भेजें।

36

हाईकोर्ट ने प्रोड्यूसर्स को ये निर्देश इसलिए दिए हैं, ताकि वे लोग भी OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्म का लुत्फ़ उठा सकें, जो सुनने या देखने में सक्षम नहीं हैं। सुनवाई के दौरान प्रोड्यूसर्स ने यह स्पष्ट किया कि यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के ठीक 3 महीने बाद 25 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।

46

बार एंड बेंच ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लिखा है, "कोर्ट ने प्रोड्यूसर्स को 20 फ़रवरी तक फिल्म की OTT रिलीज के लिए CBFC को क्लोज कैप्शनिंग, सबटाइटल्स और ऑडियो विवरण पेश करने के निर्देश दिए हैं। CBFC 10 मार्च तक इस पर फैसला लेगी। फिल्म की अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज डेट 25 अप्रैल है।"

56

फिल्म के निर्माताओं या OTT प्लेटफॉर्म की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि वे अप्रैल में ही इस बात का आधिकारिक ऐलान करेंगे।

66

बात 'पठान' की करें तो इसका निर्माण लगभग 250 करोड़ रुपए में हुआ है। यह डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म है, जिसमें जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। लीड रोल में शाहरुख़ खान को इससे पहले 2018 में रिलीज हुई 'जीरो' में देखा गया था।

और पढ़ें...

एक्टर नहीं बनना चाहते थे प्रदीप पांडे 'चिंटू', जानिए फिर कैसे बने भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार?

अजय देवगन की फिल्म 'भोला' से तब्बू का गुस्सैल लुक आउट, पोस्टर देख लोग बोले- कुछ तो गड़बड़ है?

सलमान खान की वजह से बची राखी सावंत की शादी! 'भाई' ने एक्ट्रेस के पति को फोन कर कही यह बात

सुशांत सिंह राजपूत के डॉग फ़ज की मौत, खबर मिलते ही इमोशनल हुए दिवंगत अभिनेता के फैन

EXCLUSIVE: भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता समेत कई मुद्दों पर बोले सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू, जानिए क्या कहा?

 

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories