सरोज खान ने शाहरुख से कहा- तुम इसे पिंच कर दो :
शाहरुख के मुताबिक, इस पर सरोज खान जी ने आकर मुझे चुपचाप कहा 'तुम उसको ऐसा कुछ पिंच-विंच कर दो। इसके बाद शाहरुख ने सरोज खान के कहने पर बिल्कुल ऐसा ही किया। उन्होंने काजोल को शूटिंग के दौरान पिंच कर दिया, जिससे काजोल भी हैरान रह गईं। हालांकि इसके बाद शॉट एकदम परफेक्ट हुआ। शाहरुख के मुताबिक, ये केवल सुनने में गंदा लग रहा है पर रियलिटी में ऐसा बिल्कुल भी नहीं था।