रोमांटिक सीन करते वक्त जब शाहरुख ने काजोल के साथ कर दी ऐसी हरकत, अचानक चौंक पड़ी थी एक्ट्रेस

मुंबई। बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक और सुपरहिट जोड़ियों की बात करें तो इनमें काजोल और शाहरुख का नाम सबसे ऊपर रहता है। इस जोड़ी ने भारतीय सिनेमा को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। पर्दे पर दोनों की केमेस्ट्री भी गजब की रहती है और लोग इन्हें साथ में देखना खूब पसंद भी करते हैं। बता दें कि काजोल (Kajol) और शाहरुख (Shahrukh Khan) पहली बार फिल्म 'बाजीगर' में नजर आए थे। हालांकि इस फिल्म के सेट पर शाहरुख ने एक रोमांटिक सीन शूट करते वक्त ऐसी हरकत कर दी थी, जिसे देख कर काजोल भी चौंक गई थीं। 

Asianet News Hindi | Published : May 3, 2021 4:39 PM
18
रोमांटिक सीन करते वक्त जब शाहरुख ने काजोल के साथ कर दी ऐसी हरकत, अचानक चौंक पड़ी थी एक्ट्रेस

आखिर क्या किया था शाहरुख ने : 
दरअसल, फिल्म 'बाजीगर' में शाहरुख और काजोल के बीच एक रोमांटिक सीन शूट हो रहा था। इस सीन के दौरान शाहरुख ने काजोल को पिंच कर दिया था, जिसके बाद काजोल हैरान रह गई थीं। शाहरुख और काजोल ने खुद इस बात का खुलासा करण जौहर के चैट शो में किया था।

28

बाजीगर के एक गाने का सेंशुअल पार्ट कर रही थीं काजोल : 
शाहरुख और काजोल करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में पहुंचे थे। इस दौरान शाहरुख ने बताया कि वो गाने का सेंशुअल पार्ट था। गाना था- 'मेरा दिल था अकेला मैंने खेल ऐसा खेला' और इसमें काजोल को हांफना था। 

38

काजोल नहीं कर पा रही थीं हांफने वाला सीन : 
काजोल ऐसा नहीं कर पा रही थी क्योंकि ये बेहद अजीब था। इस पर काजोल कहती हैं- ये वाकई बेहद अजीब था और मैं इसे नहीं कर पा रही थी। टाइमिंग या कुछ और गलत हो सकता था। शाहरुख ने कहा- यह ऐसी चीज है जिसे हम सामान्य रूप से नहीं करते हैं और काजोल कभी भी ऐसा शॉट नहीं करती है जो उसे सामान्य नहीं लगता।

48

सरोज खान ने शाहरुख से कहा- तुम इसे पिंच कर दो : 
शाहरुख के मुताबिक, इस पर सरोज खान जी ने आकर मुझे चुपचाप कहा 'तुम उसको ऐसा कुछ पिंच-विंच कर दो। इसके बाद शाहरुख ने सरोज खान के कहने पर बिल्कुल ऐसा ही किया। उन्होंने काजोल को शूटिंग के दौरान पिंच कर दिया, जिससे काजोल भी हैरान रह गईं। हालांकि इसके बाद शॉट एकदम परफेक्ट हुआ। शाहरुख के मुताबिक, ये केवल सुनने में गंदा लग रहा है पर रियलिटी में ऐसा बिल्कुल भी नहीं था।

58

शाहरुख से शादी के सवाल पर काजोल ने कही ये बात : 
कुछ महीनों पहले काजोल ने इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन किया था। इस दौरान उन्होंने फैन्स के अजीबोगरीब सवालों के जवाब दिए थे। इस दौरान जब एक फैन ने उनसे पूछा कि अगर अजय देवगन उनकी जिंदगी में नहीं आते तो क्या वे शाहरुख खान से शादी कर लेतीं? तो इस पर काजोल ने जबरदस्त जवाब देते हुए कहा था, "वो आदमी प्रपोज करने वाला नहीं है।"

68

शाहरुख संग दोबारा काम के सवाल पर बोलीं काजोल : 
इसके साथ ही काजोल से ये भी सवाल पूछा गया कि वह फिर से शाहरुख खान के साथ काम कब करेंगी? इसका जवाब देते हुए काजोल ने कहा कि ये बात तो शाहरुख खान से ही पूछो।
 

78

काजोल ने शाहरुख को बताया आइकॉनिक स्टार : 
जब काजोल से एक फैन ने पूछा कि उनके हिसाब से शाहरुख और अजय में से कौन उनका बेहतर को-एक्टर रहा है? जवाब में उन्होंने लिखा, "हालात पर डिपेंड करता है।" शाहरुख के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में काजोल ने कहा, "जिंदगी भर के दोस्त" उन्होंने इस दौरान शाहरुख को आइकॉनिक भी बताया।

88

इन फिल्मों में साथ नजर आए काजोल-शाहरुख : 
90 के दशक में शाहरुख और काजोल की जोड़ी काफी पॉपुलर थी। 'बाजीगर', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'करन अर्जुन', 'कुछ कुछ होता है' और 'कभी खुशी कभी गम' और दिलवाले जैसी फिल्मों में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos