शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण के बर्थडे पर लिख दी दिल की बात, YRF ने शेयर किया पठान का नया पोस्टर

Published : Jan 05, 2023, 01:41 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क ,Shah Rukh Khan wrote Dil Ki Baat on Deepika Padukone birthday  : दीपिका पादुकोण आज अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं । एक्ट्रेस जल्द ही शाहरुख खान के साथ पठान में नजर आएंगी । उनके जन्मदिन पर किंग खान ने ट्विटर पर पठान का एक नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें छपाक स्टार नजर आ रही हैं। एसआरके ने अपनी को-एक्ट्रेस के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है । आर्यन खान और सुहाना खान के पिता ने दीपिका के लिए कहा के वे बहुत टेलेंटिड है। देखें दोनों की कैमेस्ट्री की अद्भुत तस्वीरें... 

PREV
16
शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण के बर्थडे पर लिख दी दिल की बात, YRF ने शेयर किया पठान का नया पोस्टर

शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण के जन्मदिन पर पठान का नया पोस्टर शेयर किया है। उन्होंने उसके लिए एक स्वीट नोट भी लिखा है ।

26

दीपिका के लिए शाहरुख खान ने अपने नोट में लिखा है, "मेरी प्यारी @दीपिका पादुकोण आपके लिए नई ऊंचाइयों को छूने की कामना करता हूं... जन्मदिन मुबारक हो... ढेर सारा प्यार...'

36

शाहरुख खान ने पठान का नया पोस्टर रिलीज़ करते हुए लिखा, डीपी ( दीपिका पादुकोण) को तेजी से कामयाबी की सीढ़िया चढते देखा है ।उन्हें एक्ट्रेस की तरक्की पर गर्व है।

46

दीपिका पादुकोण आज अपना 37 वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने ओम शांति ओम में शाहरुख के साथ बॉलीवुड में डेब्यु किया था । 

56

YRF ने भी पोस्टर को कैप्शन के साथ शेयर किया है,  “वह यह सब कर सकती है, पेश है पठान की @दीपिका पादुकोण का ज़बरदस्त, एक्शन अवतार उनके जन्मदिन पर ! पठान 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

Read more Photos on

Recommended Stories