बाद में जब करन ने मीरा से पूछा कि अगर उनकी शादी टूटती है तो उसकी वजह क्या हो सकती है, धोखा, ससुराल वालों की दखलंदाजी, खराब सेक्स या फिर एक-दूसरे से बोरियत। मीरा ने जवाब में कहा था कि उनके ससुराल में दखलंदाजी नहीं है, सेक्स भी खराब नहीं है और बोरियत भी नहीं है। इसलिए सिर्फ धोखा ही एक ऑप्शन बचता है।