'हमने कार में SEX किया है', शादी के 2 साल बाद पत्नी मीरा का यह खुलासा सुन शाहिद कपूर भी रह गए थे हैरान

एंटरटेनमेंट डेस्क.  शाहिद कपूर (Shahid kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) की शादी को 7 साल हो गए हैं। 7 जुलाई 2015 को उन्होंने गुडगांव में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। मीरा उम्र में शाहिद से 13 साल छोटी हैं, लेकिन उनकी केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है। शादी के लगभग दो साल बाद जब शाहिद और मीरा 'कॉफ़ी विद करन' (Koffee With Karan) का हिस्सा बने थे, तब मीरा ने यह स्वीकार किया था कि उन्होंने कार में सेक्स किया है। मीरा की  यह बात सुनकर खुद शाहिद भी हैरान रह गए थे। नीचे की स्लाइड्स में जानिए पूरा वाकया, आखिर क्या कुछ हुआ था 'कॉफ़ी विद करन' में...

Gagan Gurjar | / Updated: Jul 07 2022, 07:30 AM IST
17
'हमने कार में SEX किया है', शादी के 2 साल बाद पत्नी मीरा का यह खुलासा सुन शाहिद कपूर भी रह गए थे हैरान

एपिसोड के दौरान करन जौहर ने मीरा और शाहिद से पूछा था कि क्या कभी उन्होंने कार सेक्स किया है? इसके जवाब में मीरा ने कहा, "हां हमने किया है।" लेकिन इस दौरान शाहिद का रिएक्शन देखने लायक था। उन्होंने हैरत जताते हुए पूछ भी लिया, "ये कब हुआ?"

27

बातचीत में आगे जब करन ने शाहिद और मीरा से उनके बेडरूम सीक्रेट के बारे में पूछा तो शाहिद ने स्वीकार किया कि वे कई बार घर में नेकेड होकर सोते हैं। इसके बाद करन ने शाहिद और मीरा की लव लाइफ के बारे में और जानना चाहा। मीरा ने शाहिद के खुलासे पर सहमति जताते हुए कहा, "जब आप सोते हैं तो आपको कम्फ़र्टेबल होना चाहिए।"
 

37

बाद में जब करन ने मीरा से पूछा कि अगर उनकी शादी टूटती है तो उसकी वजह क्या हो सकती है, धोखा, ससुराल वालों की दखलंदाजी, खराब सेक्स या फिर एक-दूसरे से बोरियत। मीरा ने जवाब में कहा था कि उनके ससुराल में दखलंदाजी नहीं है, सेक्स भी खराब नहीं है और बोरियत भी नहीं है। इसलिए सिर्फ धोखा ही एक ऑप्शन बचता है।

47

शाहिद कपूर ने करन के सामने अपनी लेट नाइट कहानियों का रोना भी रोया। उन्होंने बताया था कि मीरा रात में तीन कंबल लेकर सोती हैं और उनका कंबल भी नहीं छोड़ती हैं।

57

शाहिद ने यह भी बताया था कि उन्हें रात में मीरा का लेक्चर भी सुनना पड़ता है। उन्होंने कहा था, "मुझे अपनी पत्नी से लगातार डर लगता है। अगर मैं पेशाब करता हूं तो सीट ऊपर कर देता हूं और नीचे रखना भूल जाता हूं। इस पर वह आती है और मुझे लेक्चर देती है कि तुम किस तरह के आदमी हो? क्या लोगों ने तुम्हे मैनर्स नहीं सिखाए हैं?"

67

शाहिद और मीरा की शादी से पहले की बात करें तो अभिनेता ने एक बातचीत में बताया था कि वे कभी डेट पर नहीं गए थे। बस तीन से चार बार मिले थे और उन्होंने शादी का फैसला कर लिया था।

77
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos