Published : Dec 30, 2022, 05:24 PM ISTUpdated : Dec 30, 2022, 05:41 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क । शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ( Shahrukh Khan and Deepika Padukone ) स्टारर पठान की रिलीज़ से पहले ही कई विवाद सामने आए हैं। बेशरम रंग गाने में भगवा बिकिनी पर बीजेपी,विहिप बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठनों ने सवाल उठाए हैं। इस बीच इस फिल्म का दूसरा गाना 'झूमे जो' भी रिलीज़ हो गया है। इसमें जिस तरह के ड्रेसिंग इस्तेमाल की गई है, वो शहरों की तंग गलियों वाले इलाकों में पहने जाते हैं। देश की टॉप स्टाइलिस्ट शालीना नैथानी ने इस स्टाइल को फाइनल किया था। देखें इस ड्रेस में क्या है खास..
इंडिया की टॉप ड्रेसिंग स्टाइलिस्ट शालीना नैथानी ने गाने के स्टाइल को डिकोड करते हुए बताया है कि, 'इस सांग को हम बेशरम रंग से काफी डिफरेंट रखना चाहते थे। इस गाने की थीम गलियों की तरह थी। इस वजह से इसे ग्रन्जी और एलिवेटेड कैज़ुअल स्टफ देने की कोशश की गई है।
26
इसमें एक बात और खास है, इस लुक में कुछ भी मैच नहीं रखता है । यहां कई चीजों को अरेंज किया है। नैथानी ने बताया कि ये वाकई में मुझे बहुत पसंद है।"
36
शालीना नैथानी ने कहा कि, "मुझे लगता है कि यह रियल में बेहद बेहतरीन है। हमने डांस मूव्स और उसकी वाइब को परखने के अलावा सांग के मिजाज, उसकी थीम को महसूस किया है, इसके बाद हम तय कर चुके थे कि यह सड़कों, गलियों के लिए रहेगा।
46
पठान फिल्म के गाने झूमे जो में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान दोनों को नैथानी ने स्टाइल किया था। “इसमें स्ट्रीट ग्रन्जी स्टाइल के एलिमेंट को प्राथमिकता ( priority ) दी गई है।
56
शालीना ने बताया कि, "दीपिका के लिए हमने व्हाइट टॉप, रिप्ड जींस, शूट की जोड़ियो को रखा था। वहीं शाहरुख खान के लिए टी-शर्ट, शर्ट के साथ में कुछ एक्पेरिमेंट किए गए, वे इसमें बहुत कूल नज़र आए हैं।
66
शालीना ने बताया कि, "दीपिका के लिए हमने व्हाइट टॉप, रिप्ड जींस, शूट की जोड़ियो को रखा था। वहीं शाहरुख खान के लिए टी-शर्ट, शर्ट के साथ में कुछ एक्पेरिमेंट किए गए, वे इसमें बहुत कूल नज़र आए हैं।