शाहरुख खान की अब दनादन रिलीज़ होगी फिल्में, 2024 की प्लानिंग पर क्या बोले SRK

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shahrukh Khan films will be released now  : 2023 शाहरुख खान के लिए एक बेहतरीन साल है। एसआरके  ना केवल पठान के साथ फिल्मों में वापसी कर रहे हैं, बल्कि इस साल उनकी और दो फिल्में रिलीज़ होंगी । हाल ही में, शाहरुख खान  ने ट्विटर पर Ask SRK सीज़न  में फैंस के कई सवालों के जवाब दिए हैं । आस्क एसआरके में  किंग खान अपने फॉलोअर्स के साथ हल्का- फुल्का मज़ाक करके उनका दिल जीत लेते हैं। 12 जनवरी को शाहरुख के पास अपने बच्चों के साथ गेम खेलने  के लिए जाने से पहले 10 मिनट का समय था । इस दौरान किंग खान ने फैंस के  कुछ सवालों के जवाब दिए हैं...

Rupesh Sahu | Published : Jan 12, 2023 3:17 PM IST / Updated: Jan 12 2023, 08:54 PM IST
18
शाहरुख खान की अब दनादन रिलीज़ होगी फिल्में, 2024 की प्लानिंग पर क्या बोले SRK

ट्विटर सीज़न के दौरान, एक्टर से 2024 के लिए अपने करियर की प्लानिंग के बारे में पूछा गया था । इस पर शाहरुख ने  फैंस को  रिप्लाई किया है । 

28

शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) की 2023 में तीन फिल्में रिलीज होंगी- पठान, जवान और डंकी ( Pathaan, Jawan and Dunki )  । पठान अब से कुछ ही दिनों में रिलीज़ होगी, ये मूवी गणतंत्र दिवस के ठीक पहले 25 जनवरी को रिलीज़ होगी, इसको लेकर शाहरुख बहुत एक्साइटेड हैं। 

38

12 जनवरी को, सुपरस्टार ने अपने फैंस के साथ एक क्विक आस्क एसआरके सेशन आयोजित किया था । इस दौरान उन्होने  2024 के लिए अपनी फिल्म प्लानिंग का खुलासा करते हुए बताया कि, जो हाथ में हैं उन्हें अभी पूरा करना है। बाकि अगले साल के लिए कुछ महीनों में फैसला करेंगे।

48

SRK ने अभी भी 2024 के लिए एक प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है। हालांकि  प्लानिंग के बारे में उनके ट्वीट ने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। 

58

शाहरुख खान की पठान का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस को भा गया था। इसमें ज़बरदस्त डायलॉग्स, किंग खान का तराशा हुआ बदन, एक्शन सीक्वेंस  दिखाई दिए है। 

68

पठान में दीपिका पादुकोण के सेंसुअस एक्सप्रेशन और बोल्ड और हॉट डांस मूव्स ने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है । 
 

 

 

78

पठान का ट्रेलर रिलीज़ होते ही वायरल हो गया था । इस यू ट्यूब पर रिलीज़ होने के बाद एक घंटे में मिलियन व्यूज मिले थे। 

88
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos