- Home
- Entertainment
- Bollywood
- शाहरुख खान के HIT होने के पीछे है इन 10 हीरोइनों का हाथ, SRK के लिए सबसे ज्यादा लकी रही ये 2 एक्ट्रेस
शाहरुख खान के HIT होने के पीछे है इन 10 हीरोइनों का हाथ, SRK के लिए सबसे ज्यादा लकी रही ये 2 एक्ट्रेस
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मच अवेटेड फिल्म पठान (Pathaan) का ट्रेलर का 10 जनवरी को रिलीज हो गया है। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) लीड रोल में है। यशराज के बैनर तले बनी इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। करीब 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को लेकर जमकर विरोध किया जा रहा है। दरअसल, फिल्म में दीपिका-शाहरुख पर फिल्माए गाने बेशरम रंग कईयों को पसंद नहीं आया। हालांकि, इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 10 से ज्यादा कट लगाकर सर्टिफेकेट दे दिया है। आपको बता दें कि शाहरुख के साथ दीपिका की यह चौथी फिल्म है। दोनों की पिछली तीनों फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई। शाहरुख के लिए दीपिका लकी है, वैसे ही कुछ और हीरोइनें भी हैं, जो उनके लिए काफी लकी साबित हुई हैं, वहीं, कुछ ऐसी भी जिनके साथ फिल्म कर शाहरुख को फ्लॉप का टैग मिला। आज आपको इस पैकेज में शाहरुख के लिए लकी और अनलकी साबित हुई हीरोइनों के बारे में बताने जा रहे हैं, पढ़ें नीचे...

1.दीपिका पादुकोण
सबसे पहले बात करते है दीपिका पादुकोण की। शाहरुख खान ने दीपिका के साथ ओम शांति ओम (149 करोड़) , चेन्नई एक्सप्रेस (423 करोड़) , हैप्पी न्यू ईयर (408 करोड़) फिल्म में काम किया। ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही।
2.काजोल
काजोल एक ऐसी एक्ट्रेस है, जिनके साथ शाहरुख खान की जोड़ी हर बार ब्लॉकबस्टर साबित हुई। दोनों ने बाजीगर (197 करोड़), करन अर्जुन (43.63 करोड़), दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (164 करोड़) , कुछ कुछ होता है (107 करोड़), कभी खुशी कभी गम (135 करोड़) , माई नेम इज खान (223 करोड़) और दिलवाले (377 करोड़) फिल्मों में साथ काम किया।
3.जूही चावला
अपने करियर के शुरुआती दौर में शाहरुख खान ने जूही चावला के साथ भी फिल्में की और वो भी उनके लिए लकी साबित हुई। शाहरुख-जूही ने राजू बन गया जेंटलमैन, डर (175 करोड़), राम जाने (15.19 करोड़) , यस बॉस (100 करोड़) , डुप्लिकेट (82 करोड़) , फिर भी दिल है हिंदुस्तानी (25.46 करोड़) जैसी फिल्मों में काम किया।
4. माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित भी शाहरुख खान के लकी रही। दोनों ने अंजाम (15 करोड़) , कोयला (28 करोड़) , दिल तो पागल है (60 करोड़), हम तुम्हारे है सनम (34.76 करोड़), देवदास (89.4 करोड़) जैसी फिल्मों में काम किया।
5. ऐश्वर्या राय
शाहरुख खान ने ऐश्वर्या राय के साथ तीन फिल्में जोश (35.06 करोड़) , मोहब्बतें (90 करोड़) और देवदास (89.4 करोड़) में काम किया। तीनों ही हिट रही।
6. रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी के साथ भी शाहरुख खान की जोड़ी हिट रही। दोनों ने कुछ कछ होता है (107 करोड़), चलते चलते (135 करोड़) , वीर जारा (97.6 करोड़), कभी अलविदा ना कहना (113 करोड़), पहेली (32 करोड़) जैसी फिल्मों में साथ काम किया।
7. प्रिटी जिंटा
प्रिटी जिंटा ने शाहरुख खान के साथ कल हो ना हो (86 करोड़) और वीर-जारा (97.6 करोड़) में साथ किया। प्रिटी भी srk के लिए लकी रही। दोनों की साथ वाली दोनों फिल्में हिट रही।
8. प्रियंका चोपड़ा
शाहरख खान और प्रियंका चोपड़ा ने दो फिल्में डॉन (106 करोड़) और डॉन 2 (203 करोड़) में काम किया। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।
9. महिमा चौधरी
शाहरुख खान ने महिमा चौधरी के साथ सिर्फ एक फिल्म परदेस में काम किया, जो सुपरहिट साबित हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40.95 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
10. सुष्मिता सेन
शाहरूख खान ने सुष्मिता सेन के साथ एक फिल्म मैं हूं ना में काम किया। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म ने 88 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
वहीं, शाहरुख खान ने उर्मिला मातोंड़कर के साथ चमत्कार, नगमा के साथ किंग अंकल, रवीना टंडन के साथ जमाना दीवाना, पूजा भट्ट के साथ चाहत, मनीषा कोइराला के साथ गुड्डू में काम किया। ये सभी फिल्में और हीरोइनें शाहरुख के लिए फ्लॉप और अनलकी साबित हुई।
ये भी पढ़ें
आखिर ऐसा कर दिया करीना कपूर-सैफ अली खान ने कि पीछे पड़ गए लोग, सुना रहे खूब खरी-खोटी
Pathaan हिट कराने शाहरुख खान ने खेला माइंड गेम, फैन्स के इंतजार पर लगाया ब्रेक, खोला ये बड़ा राज
इतनी बड़ी हो गई SRK की फिल्म की चाइल्ड आर्टिस्ट Jhanak Shukla, की BF से सगाई, जानें कौन है मंगेतर ?
10 TV सीरियल, जिनमें जमकर दिखाए गए Kissing सीन्स, इस सीरियल में इंटीमेसी देख खूब मचा था बवाल
क्या 2023 में सलमान-शाहरुख की फिल्में होगी Highest Grosser, जानें किस वजह से उठ रहे ऐसे सवाल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।