इतनी ज्यादा हील पहनकर पार्टी में पहुंची शाहरुख की पत्नी कि लड़खड़ा गई, फिर यूं संभाला पति ने
मुंबई. शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने शनिवार को ग्रैंड पार्टी होस्ट की। इस पार्टी को गौरी ने अपने ब्रांड के एक इवेंट के तौर पर होस्ट किया। पार्टी में गौरी रेड कलर की लैगकट ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आई। इस ड्रेस के साथ गौरी ने इतनी ज्यादा हाई हील पहनी थी कि वे चलते-चलते एक बार लड़खड़ा गई। गौरी को अनबैलेंस होता देख शाहरुख ने उन्हें संभाला। इस मौके पर शाहरुख ब्लैक सूट में बेहद हैंडसम नजर आए।
Asianet News Hindi | Published : Feb 2, 2020 1:56 PM / Updated: Feb 16 2020, 01:02 PM IST
पार्टी में धर्मेंद्र की छोटी बहू तान्या देओल ग्लैमरस लुक में स्पॉट हुई। इनके अलावा सलमान खान का भाई सोहेल खान, सीमा खान, करन जौहर, भावना पांडे, चंकी पांडे, अनन्या पांडे, शनाया कपूर, संजय कपूर, महीप कपूर, सुजैन खान, नंदिता मंगतानी, तुषार कपूर, सिद्धार्त मल्होत्रा सहित कई सेलेब्स शामिल हुए।
गौरी खान की पार्टी में नीलम, नंदिता मंगतानी, डिने पांडे, तान्या देओल।
शाहरुख और गौरी के साथ भावना पांडे, सोहेल खान, सीमा खान।
पार्टी में एन्जॉय करतीं सुजैन खान, नंदिता मंगतानी, गौरी खान और डिने पांडे।
सोहेल खान और अमृता अरोड़ा।
सिद्धार्थ मल्होत्रा, पत्नी के साथ अपूर्व मेहता और करन जौहर।