इतनी ज्यादा हील पहनकर पार्टी में पहुंची शाहरुख की पत्नी कि लड़खड़ा गई, फिर यूं संभाला पति ने

मुंबई. शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने शनिवार को ग्रैंड पार्टी होस्ट की। इस पार्टी को गौरी ने अपने ब्रांड के एक इवेंट के तौर पर होस्ट किया। पार्टी में गौरी रेड कलर की लैगकट ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आई। इस ड्रेस के साथ गौरी ने इतनी ज्यादा हाई हील पहनी थी कि वे चलते-चलते एक बार लड़खड़ा गई। गौरी को अनबैलेंस होता देख शाहरुख ने उन्हें संभाला। इस मौके पर शाहरुख ब्लैक सूट में बेहद हैंडसम नजर आए।

Asianet News Hindi | Published : Feb 2, 2020 1:56 PM / Updated: Feb 16 2020, 01:02 PM IST
111
इतनी ज्यादा हील पहनकर पार्टी में पहुंची शाहरुख की पत्नी कि लड़खड़ा गई, फिर यूं संभाला पति ने
पार्टी में धर्मेंद्र की छोटी बहू तान्या देओल ग्लैमरस लुक में स्पॉट हुई। इनके अलावा सलमान खान का भाई सोहेल खान, सीमा खान, करन जौहर, भावना पांडे, चंकी पांडे, अनन्या पांडे, शनाया कपूर, संजय कपूर, महीप कपूर, सुजैन खान, नंदिता मंगतानी, तुषार कपूर, सिद्धार्त मल्होत्रा सहित कई सेलेब्स शामिल हुए।
211
गौरी खान की पार्टी में नीलम, नंदिता मंगतानी, डिने पांडे, तान्या देओल।
311
शाहरुख और गौरी के साथ भावना पांडे, सोहेल खान, सीमा खान।
411
पार्टी में एन्जॉय करतीं सुजैन खान, नंदिता मंगतानी, गौरी खान और डिने पांडे।
511
सोहेल खान और अमृता अरोड़ा।
611
सिद्धार्थ मल्होत्रा, पत्नी के साथ अपूर्व मेहता और करन जौहर।
711
ऑफ व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में अनन्या पांडे।
811
पार्टी में शनाया कपूर।
911
महीप कपूर और सीमा खान के साथ गौरी खान।
1011
पार्टी में बेटी शनाया के साथ पोज देते संजय कपूर।
1111
भावना पांडे और नीलम कोठारी के साथ गौरी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos