हालांकि, आज की तारीख में शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर हैं। उनके पास 'मन्नत' जैसा लग्जीरियस बंगला है। वैसे, मुंबई में 'अमृत' शाहरुख का पहला घर है जहां वो शुरुआत में पत्नी गौरी के साथ रहा करते थे। हालांकि जब शाहरुख के पास पैसे आ गए तो वो यहां से शिफ्ट हो गए थे।