Aryan Khan का Rhea Chakraborty के बीच कनेक्शन आया सामने ! आर्यन चाहे तो खरीद सकते हैं पूरी शिप : मानशिंदे

Published : Oct 04, 2021, 06:30 PM ISTUpdated : Oct 04, 2021, 08:17 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क। ड्रग्स मामले में हिरासत में लिए गए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) और उनके साथ क्रूज पर सवार सभी आरोपियों के  खिलाफ एनसीबी सख्ती से  पेश  आ रही है। जमानत याचिका पर मुंबई की किला कोर्ट में सुनवाई के दौरान  NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने 11 अक्टूबर तक आर्यन को कस्टडी में रखने की मांग की है। वहीं कोर्ट में Aryan Khan का Rhea Chakraborty के बीच एक खास कनेक्शन भी सामने आया..

PREV
16
Aryan Khan का Rhea Chakraborty के बीच कनेक्शन आया सामने ! आर्यन चाहे तो खरीद सकते हैं पूरी शिप : मानशिंदे

कोर्ट में NCB का कहना है कि आर्यन के फोन से कुछ ऐसा कंटेंट मिला है, जो कि आपत्तिजनक है और ये इंटरनेशनल ड्रग्स ट्रैफिकिंग की ओर इशारा करता है।  इतना ही नहीं, आर्यन के चैट से पता चला है कि वे लगातार ड्रग्स पैडलर्स के संपक में थे और इसे खरीदने-बेचने की प्लानिंग कर रहे थे। 

26

एनसीबी की तरफ से हाजिर हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह और उनके साथियों ने कोर्ट को बताया कि  आर्यन खान की कस्टडी की जरूरत है, क्योंकि वह पता लगाना चाहते हैं कि उन्हें पार्टी में क्यों बुलाया गया था और वह किस केबिन में रुके थे।  इस जवाब पर सतीश मानशिंदे भड़क गए, उन्होंने कहा - आर्यन खान को शिप में ड्रग्स बेचने की आश्यकता नहीं है। वह शिप में क्यों गए थे इससे एनसीबी  कोई वास्ता नहीं होना चाहिए आर्यन चाहे तो पूरा शिप खरीद सकते हैं.'। ( फाइल फोटो)

36

रिया के वकील लड़ रहे आर्यन का केस
आर्यन खान को अब  रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के वकील की जरूरत आ गई है। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में रिया चक्रवर्ती को जिस वकील ने जमानत दिलाई थी, उन्हीं वकील ने आर्यन खान की जमानत याचिका दाखिल की है।  सतीश मानशिंदे (Satish Maneshinde) ने कई बड़े स्टार्स के केस हैंडिल किए हैं। ( फाइल फोटो)

46

सलमान-संजय का लड़ा केस
 साल 1993 बम धमाके केस में फंसे संजय दत्त को सतीश मानशिंदे (Satish Maneshinde) ने ही जमानत दिलाई थी ।  सलमान खान के हिट एंड रन केस में भी सतीश मानेशिंदे ही वकील थे। सतीश मानशिंदे ने फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन हस्तियों के केस लड़े हैं।  
बता दें कि रविवार देर रात अपने जिगरी दोस्त के बेटे का नाम ड्रग्स केस में फंसने के बाद सलमान  खान (Salman Khan), शाहरुख से मिलने उनके घर पहुंचे। मन्नत के बाहर पहले ही भीड़ लगी हुई थी

56

इन धाराओं में दर्ज हुआ है केस
आर्यन खान पर NDPC एक्ट की धाराओं  8 C, 20 B, 27 और 35 के तहत केस दर्ज किया गया है। इन धाराओं के तहत ड्रग्स का सेवन करना, जानबूझकर ड्रग्स लेना और ड्रग्स खरीदने जैसी चीजें शामिल हैं। एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, आर्यन खान ने माना भी है कि उन्होंने ड्रग्स का सेवन किया था। हालांकि, आर्यन ने ड्रग्स खरीदने की बात से इनकार किया है। ( फाइल फोटो)

66

क्या है पूरा मामला : 
रविवार को NCB की टीम ने मुंबई से गोवा के लिए निकले एक क्रूज पर चल रही ड्रग्स पार्टी पर छापा मारा। इसके बाद यहां से शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया था। इनके नाम नूपुर सारिका, इस्मीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा हैं। इसके अलावा एक अन्य शख्स को भी NCB ने बेलापुर से गिरफ्तार किया है। हालांकि, उसके नाम का खुलासा अब तक नहीं हुआ है। ( फाइल फोटो)
 

यह भी पढ़ें: 

सरकार की सख्ती: ब्रिटेन से आए 700 पैसेंजर्स को 10 दिन के लिए किया गया आईसोलेट

पैगंबर मोहम्मद की विवादित कार्टून बनाने वाले कार्टूनिस्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, अलकायदा ने 100000 अमेरिकी डॉलर का रखा था इनाम

भारत का गोरों को जवाब: ब्रिटेन से भारत आने वालों को दस दिन का क्वारंटीन

महामारी में मदद के नाम सैकड़ों महिलाओं-लड़कियों से रेप, डब्ल्यूएचओ के 21 कर्मचारियों समेत 83 पर आरोप, नाबालिगों को भी नहीं छोड़ा

तीसरी लहर से बचाने के लिए बच्चों के लिए आयुष मंत्रालय ने तैयार कराया बाल रक्षा किट

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories