एंटरटेनमेंट डेस्क. 16 अक्टूबर 1998, आज ही के दिन 24 साल पहले रिलीज हुई थी करन जौहर (Karn Johar) के निर्देशन में बनी पहली फिल्म जिसका नाम था 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai)। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और काजोल (Kajol) स्टारर इस फिल्म में रानी मुखर्जी (Rani Mukerjee) ने भी अहम रोल निभाया था। वहीं सलमान खान (Salman Khan) का इसमें एक्स्टेंडेड कैमियो रोल था। इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म की कहानी खुद करन जौहर ने ही लिखी थी और इससे अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू भी किया था। मुंबई, ऊटी, मॉरिशस और स्कॉटलैंड में शूट की गई इस फिल्म के जरिए करन का मकसद एक नए तरीके की हिंदी सिनेमा बनाना था जिसमें कोई वॉयलेंस न हो सिर्फ इमोशंस हों और वो ऐसा करने में सफल हुए भी। फिल्म ने उस दौर में 107 करोड़ रुपए का बिजनेस किया और साल की सबसे सफल और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। सिर्फ इंडिया ही नहीं इसने विदेश में भी कमाल का बिजनेस किया। चलिए आज इस फिल्म के 24 साल पूरे होने पर जानते हैं इससे जुड़े कुछ किस्से...