FLOP अक्षय-सलमान को एक मामले में शाहरुख खान ने ही नहीं बल्कि उनकी बेटी सुहाना ने भी दी पटखनी

Published : Jan 12, 2023, 12:36 PM ISTUpdated : Jan 13, 2023, 07:17 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. आईएमडीबी (IMDb) फिल्मों, टीवी शो और सेलिब्रिटी के बारे में जानकारी देने वाली दुनिया की सबसे पॉपुलर और आधिकारिक सोर्स है, जिसने हाल ही में 2023 की सबसे बहुप्रतिक्षित इंडियन फिल्मों की लिस्ट जारी है। जारी की इस लिस्ट को देखकर कोई भी चौंक सकता है। दरअसल, इस टॉप 10 की लिस्ट में नंबर वन पर इस साल की सबसे विवादित शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) है। सामने आई लिस्ट में टॉप में साउथ की फिल्मों ने कब्जा जमाया है। वहीं, लिस्ट में शाहरुख की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) की फिल्म द अर्चीज (The Archies) भी शामिल है। जबकि टॉप 10 में ना तो सलमान खान (Salman Khan) और ना ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की किसी फिल्म का नाम है। नीचे देखें साल 2023 की सबसे बहुप्रतिक्षित फिल्मों की लिस्ट में टॉप 10 में कौन-कौन शामिल हैं...

PREV
110
FLOP अक्षय-सलमान को एक मामले में शाहरुख खान ने ही नहीं बल्कि उनकी बेटी सुहाना ने भी दी पटखनी

1. पठान
आईएमडीबी द्वारा जारी 2023 की सबसे बहुप्रतिक्षित फिल्मों की लिस्ट में शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान टॉप पर है। इसे देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म का भारी विरोध होने के बावजूद लोग इसकी रिलीज को इंतजार कर रहे है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।

210

2. पुष्पा: द रूल
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ सुपरस्टार की फिल्म पुष्पा द रूल है। रश्मिका मंदाना- विजय सेतुपति की यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है। 

310

3. जवान
शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान भी लिस्ट में शामिल है। नयनतारा- विजय सेतुपति की यह फिल्म इसी साल 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का भी फैन्स इंतजार कर रहे है।

410

4. आदिपुरुष
साउथ स्टार प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष भी इस लिस्ट में शामिल है। यह फिल्म 16 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म में सैफ अली खान भी लीड रोल में है।

510

5.सालार 
प्रभास की ही फिल्म सालार भी इस लिस्ट में है। पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू के साथ वाली ये फिल्म 23 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है। 

610

6. वारिसु
साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म वारिसु इस लिस्ट में छठें नंबर पर है। रश्मिका मंदाना और प्रकाश राज के साथ वाली यह फिल्म 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसे शानदार रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।

710

7. कब्जा
उपेंद्र राव, सुदीपा, श्रिया सरन की फिल्म कब्जा का भी फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी लेकिन अभी इसकी डेट घोषित नहीं की गई है।

810

8. थलापति 67
थलापति विजय की फिल्म थलापति 67 भी बहुप्रतिक्षित फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। फिल्म तृषा कृष्णन, संजय दत्त, गौतम वासुदेव मेनन लीड रोल में है। यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी।

910

9. द आर्चीस
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान फिल्म द आर्चीस से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। फिल्म में उनके साथ अगस्त्य नंदा, वेदांग रैना, खुशी कपूर, अदिति डॉट, मिहिर आहूजा लीड रोल में है। फिल्म 6 मार्च को रिलीज हो रही है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories