Published : Nov 28, 2021, 12:57 PM ISTUpdated : Nov 28, 2021, 12:59 PM IST
मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh khan), प्रिटी जिंटा (Preity Zinta,) और सैफ अली खान (Saif ali khan) की सुपरहिट फिल्म 'कल हो ना हो' को रिलीज हुए 18 साल हो चुके हैं। यह फिल्म 28 नवंबर, 2003 को रिलीज हुई थी। फिल्म में काम करने वाले कई लोगों के लुक में अब काफी बदलाव आ चुका है। मसलन, मूवी में जिया कपूर नाम की छोटी बच्ची का किरदार निभाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट झनक शुक्ला (Jhanak Shukla) अब काफी बड़ी हो चुकी हैं। यहां तक कि अब उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल है। इस वजह से अपना बचपन ठीक से नहीं जी पाईं झनक..
बता दें कि फिल्म कल हो ना हो में झनक शुक्ला ने जिया कपूर का रोल निभाया था। इसके अलावा उन्होंने इरफान खान के साथ फिल्म डेडलाइन में भी काम किया था। वे टीवी शो करिश्मा का करिश्मा, सोन परी, हातिम, गुमराह भी नजर आ चुकी हैं।
28
एक इंटरव्यू में झनक ने बताया था- उनके पास फिलहाल काम नहीं है इसलिए उनके मम्मी-पापा कहते हैं कि अब उनका रिटायरमेंट शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि बचपन में वह जितनी एक्स्ट्रोवर्ट थी, बड़े होने पर उतनी ही इंट्रोवर्ट यानी शांत हो गई हैं।
38
झनक शुक्ला के मुताबिक, मैंने बचपन में इतना काम किया कि अपना बचपन भी ठीक से नहीं जी पाई। हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि मैं एक्टिंग से उब गई हूं लेकिन अब मुझे काम भी नहीं मिल रहा तो ऐसे में मैं चाहती हूं कि अब मैं अपने मन का काम ही करूं।
48
झनक ने बताया था कि मेरे पेरेंट्स भी चाहते थे कि मैं एक्टिंग से ब्रेक ले लूं। मुझे हिस्ट्री में काफी रुचि थी इसलिए अब मैं एक आर्कियोलॉजिस्ट हूं। उन्होंने कहा कि जो मैं करना चाहती हूं उसके लिए मुझे पैसों की जरूरत होगी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं अपने टारगेट को बीच में छोड़ दूं।
58
झनक के मुताबिक, मैं न्यूजीलैंड जाना चाहती हूं और वहीं म्यूजियम में काम करते हुए शांति से जीवन बिताना चाहती हूं। उन्होंने कहा- जब मैं छोटी थी तो सोचती थी कि 24 साल की होने पर खूब पैसे कमाउंगी, शादी करके सेटल हो जाऊंगी लेकिन अब मैं 25 साल की हो गई हूं और कोई कमाई नहीं हो रही है।
68
24 जनवरी 1996 को पैदा हुई झनक टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' की एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला और डाक्यूमेंट्री फिल्ममेकर हरि शुक्ला की बेटी हैं। झनक शुक्ला ने ‘सोनपरी’ और ‘करिश्मा का करिश्मा’ जैसी पॉपुलर टीवी शोज में भी काम किया है।
78
2005 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ में जिस रोल को आयशा कपूर ने निभाया है वो पहले झनक को ही ऑफर हुआ था। लेकिन शूटिंग में लगने वाले ज्यादा वक्त की वजह से उन्होंने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था। बाद में इसी फिल्म के लिए आयशा को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड’ मिला था।
88
बैचलर की पढ़ाई कर रहीं झनक सोशल एक्टिविस्ट बनना चाहती हैं और अपना खुद का NGO खोलना चाहती हैं। झनक का सपना है कि वो हैरेसमेंट की शिकार महिलाओं के लिए एनजीओ खोलें। 2014 में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो एक्टिंग से तंग आ गई थीं इसलिए उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली।