शाहरुख खान की एक ख्वाहिश को पूरा होने में लग गए 30 साल, जानें ऐसा क्या करना चाहते थे SRK

Published : Dec 28, 2022, 11:41 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में एकमात्र ऐसे स्टार है जो इस वक्त सबसे ज्यादा लाइमलाइट में बने हुए हैं। उनके सुर्खियों में बने रहने की एक वजह है उनकी अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan)। दरअसल, जब से उनकी फिल्म पठान का गाना बेशरम रंग (Besharam Rang) रिलीज हुआ तभी से शाहरुख की मूवी का विरोध हो रहा है। यहां तक की उन्हें जान से मारने की धमकी तक दी गई है। इसी बीच शाहरुख इस बात की भी खुलासा किया कि अपने 30 साल के एक्टिंग करियर में उनकी एक ख्वाहिश थी जो अब जाकर पूरी होने जा रही है। दरअसल, वह हमेशा से ही एक एक्शन पैक्ड फिल्म में काम करना चाहते थे, जो पठान के साथ पूरी हुई। नीचे पढ़ें कैसे एक्शन हीरो की जगह किंग ऑफ रोमांस बन गए शाहरुख खान...

PREV
17
शाहरुख खान की एक ख्वाहिश को पूरा होने में लग गए 30 साल, जानें ऐसा क्या करना चाहते थे SRK

सभी जानते हैं कि शाहरुख और यशराज फिल्म्स के बीच लंबे समय से जुड़ाव के पीछे एक मैन कारण फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे है। उन्होंने खुलासा किया कि उनकी रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म ने उन्हें रोमांस के किंग के रूप में स्थापित किया। 

27

उन्होंने बताया कि वह अपने करियर के शुरुआत में एक एक्शन फिल्म करना चाहते थे, जिसपर आदित्य चोपड़ा में काम भी शुरू किया था, लेकिन स्थितियां बदल गई और डीडीएलजे बन गई। 

37

90 के दशक के शुरुआत दिनों को याद करते हुए जब शाहरुख खान ने बताया कि उनको यशराज बैनर के तहत एक एक्शन फिल्म के लिए संपर्क किया गया था। उन्होंने कहा- जब से मैंने इंडस्ट्री में प्रवेश किया, तब से मेरी एक एक्शन फिल्म करने की बड़ी इच्छा थी। 

47

उन्होंने बताया- जब मैंने और आदित्य ने शुरुआत की, तो उन्होंने मेरे लिए एक एक्शन फिल्म लिखी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं रोमांस या सोशल ड्रामा कर सकता हूं। लेकिन एक दिन वह मेरे पास आए और कहा- क्या हम इस विचार को छोड़ सकते हैं, शाहरुख? मेरे पास करने के लिए एक लव स्टोरी है। फिर बनी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, जिसने इतिहास रचा। 

57

यशराज के बैनर तले बनी एक्शन फिल्म पठान ने शाहरुख खान की ख्वाहिश पूरी की। 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म में शाहरुख एक जासूस का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में है।

67

एक एक्शन एंटरटेनर करने का मौका कैसे मिला पर बात करते हुए उन्होंने कहा- इस बार जब उन्होंने पठान कहा, तो यह कोविड का दौर था और बस थोड़ी सी शूटिंग की अनुमति थी। लेकिन मैं जल्दी ही इसका हिस्सा बनना चाहता था। 

77

शाहरुख खान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- मैंने अपनी टीम से कहा इससे ​​पहले कि वह कैंसिल करें, इसे करते हैं। इसलिए, मैंने वर्कआउट किया और बॉडी बनाई। लेकिन वह इसमें से कुछ भी नहीं चाहते थे। उन्होंने मुझसे कहा- तुम बस कूल एक्शन करो। 

 

ये भी पढ़ें
बॉलीवुड के कमाऊ सलमान खान के वो 5 साल रहे फिसड्डी, 13 फिल्मों में किया काम, इतनी हुई सुपर FLOP

Christmas पर रिलीज 8 फिल्मों ने की BOX OFFICE पर बंपर कमाई, पर सलमान-शाहरुख की ये मूवी रही FLOP

किसी को किया BF ने तंग तो किसी को मिली धमकी, तुनिशा शर्मा सहित इन 8 STARS ने इस कारण किया सुसाइड

साउथ के सबसे कमाऊ पूत निकले फिसड्डी, करोड़ों फीस लेने वाले 7 सुपरस्टार BOX OFFICE पर सुपर FLOP

Recommended Stories