पिछले 34 सालों में सलमान खान की पॉपुलैरिटी साल-दर-साल बढ़ी है। लोग उनकी लगभग हर फिल्म के दीवाने रहे हैं। फिर चाहे 'हम आपके हैं कौन' हो, 'करण अर्जुन' हो, 'हम दिल दे चुके सनम' हो, 'तेरे नाम' हो, 'नो एंट्री' हो, 'वांटेड' हो, 'दबंग' हो, 'बजरंगी भाईजान' हो या फिर 'सुल्तान'। सलमान की हिट्स की फेहरिश्त बहुत लंबी है और उनके फैन्स की उनके प्रति दीवानगी की भी कोई थाह नहीं है।