- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 3300 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं सलमान खान, मुंबई-दुबई में बंगला, लग्जरी कारों का भी अंबार
3300 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं सलमान खान, मुंबई-दुबई में बंगला, लग्जरी कारों का भी अंबार
- FB
- TW
- Linkdin
रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने फिल्मों में आने से पहले होटल ताज के एक इवेंट में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया था और इसके लिए उन्हें सिर्फ 75 रुपए मिले थे। यह सलमान की पहली सैलरी थी, लेकिन आज की तारीख में उनकी कुल संपत्ति लगभग 400 मिलियन डॉलर है, जो भारतीयों रुपयों 3300 करोड़ रुपए से ज्यादा होती है।
सलमान खान की प्रॉपर्टी में उनका बांद्रा, मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट शामिल है, जहां वे अपने पैरेंट्स सलीम खान और सलमा सलीम के साथ रहते हैं। इस घर की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपए बताई जाती है।
पनवेल में सलमान खान का खूबसूरत फार्महाउस है, जहां वे अक्सर पार्टियां करते देखे जा सकते हैं। उनकी बर्थडे पार्टी भी अमूमन यहीं होती हैं। शानदार जिम, लैविश स्विमिंग पूल, अस्तबल और 5 घोड़ों जैसी सुविधाओं से लैस इस फार्महाउस की कॉस्ट तकरीबन 80 करोड़ रुपए तक आंकी जाती है।
दुबई में भी सलमान खान का घर है। उनकी यह प्रॉपर्टी बुर्ज खलीफा के पास द एड्रेस डाउनटाउन में मौजूद है। इस प्रॉपर्टी की कीमत की डिटेल तो कहीं मौजूद नहीं है। लेकिन बताया यह आलिशान अपार्टमेंट है। सलमान अक्सर अपने क्रू मेंबर्स के साथ दुबई जाते हैं और अपने घर में पार्टी एन्जॉय करते हैं।
महाराष्ट्र के गोराई में भी सलमान खान का एक फार्महाउस है, जिसमें 5 बेडरूम, हॉल और किचन हैं। इस सी फेसिंग बंगले में जिम, स्विमिंग पूल, थिएटर और यूनिक बाइक अरेना जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
सलमान खान के पास अपना प्राइवेट यॉट है, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए आंकी जाती है। सलमान ने यह यॉट 2016 में खरीदा था। यहां उन्हें प्राइवेट पार्टियां और फैमिली गैदरिंग करते देखा जा सकता है।
सलमान खान की सलमान खान फाउंडेशन नाम की संस्था है, जिसकी वैल्यू लगभग 235 करोड़ रुपए बताई जाती है। इसी संस्था के अंतर्गत सलमान ने अपने क्लॉदिंग ब्रांड बीइंग ह्यूमन की शुरुआत की है, जो यंगस्टर्स के बीच खासा पॉपुलर है।
सलमान खान की अपनी प्रोडक्शन कंपनी है, जिसका नाम सलमान खान फिल्म्स है। इसके अंतर्गत वे 'बजरंगी भाईजान', 'भारत', 'दबंग 3' और 'राधे' जैसी कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।
सलमान खान को महंगी कारों का शौक है। उनके गैरेज में लगभग 2.26 करोड़ रुपए की कीमत वाली लैंड रोवर रेंज रोवर वोग और लगभग 1.80 करोड़ रुपए वाली टोयोटा लैंड क्रूजर जैसी कई महंगी कारें देखी जा सकती हैं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की कारों की सामूहिक रूप से कीमत लग्गभग 10 करोड़ रुपए हो जाती है।
सलमान खान के कमाई के सोर्सेज की बात करें तो वे फिल्मों और विज्ञापनों से सबसे ज्यादा पैसा कमाते हैं। वे बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं। एक फिल्म के लिए उनकी फीस लगभग 100 करोड़ रुपए या उससे ज्यादा होती है।
ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वे 4 करोड़ रुपए से लेकर 10 करोड़ रुपए प्रति विज्ञापन चार्ज करते हैं। बीइंग ह्यूमन और एसकेएफ से भी उनकी तगड़ी कमाई होती है। वे टीवी पर 'बिग बॉस' को होस्ट करते हैं और इसके लिए प्रति एपिसोड करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं।
और पढ़ें...
Tunisha Sharma Suicide: बेटी की डेड बॉडी देखते ही बेहोश हुई मां, VIRAL VIDEO देख फट जाएगा कलेजा
रिलीज से पहले ही शाहरुख़ खान की 'पठान' ने कर ली इतनी कमाई कि बन जाएगी 'KGF 2' जैसी पूरी फिल्म
सलमान खान को बड़ी अम्मी ने रस्सी से बांधकर कुए में फेंक दिया था, जानिए एक्टर के दिलचस्प किस्से
2023 में 12 साल छोटे अर्जुन कपूर से शादी कर सकती हैं मलाइका अरोड़ा, ये 5 कपल भी बन सकते हैं पति-पत्नी