- Home
- Entertianment
- Bollywood
- सलमान खान को बड़ी अम्मी ने रस्सी से बांधकर कुए में फेंक दिया था, जानिए एक्टर के दिलचस्प किस्से
सलमान खान को बड़ी अम्मी ने रस्सी से बांधकर कुए में फेंक दिया था, जानिए एक्टर के दिलचस्प किस्से
- FB
- TW
- Linkdin
सलमान खान का जन्म इंदौर के कल्याणमल नर्सिंग होम में हुआ था। तारीख थी 27 दिसंबर 1965 और समय था सुबह के 10 बजकर 45 मिनट। अगर इस नर्सिंग होम का रिकॉर्ड देखें तो वहां एक रजिस्टर में स्पष्टतौर पर लिखा मिलता है कि पुराने पलासिया की रहने वाली श्रीमती सलमा सलीम ने 27 दिसंबर 1965 को एक मेल चाइल्ड को जन्म दिया, जो नॉर्मल डिलीवरी से हुआ है। यही वो साल था जब सलीम खान की बतौर लीड हीरो फिल्म 'राका' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
कल्याणमल नर्सिंग होम में अब भी वह स्केल मौजूद है, जिससे सलमान खान का वजन लिया गया था। डॉक्यूमेंट्स से पता चलता है कि जन्म के समय सलमान खान का वजन 6.5 पाउंड था। प्रत्यक्षदर्शी रहीं सूफिया खान बताती हैं कि सलमान खान ने जन्म के तुंरत बाद ही अपनी आंखें खोल ली थीं। आमतौर पर बच्चों के साथ ऐसा नहीं होता। ज्यादातर बच्चे जन्म के तुरंत बाद आंखें और मुट्ठी नहीं खोलते हैं। लेकिन सलमान खान कुछ इस अंदाज में आंखें फाड़कर देख रहे थे, जैसे कि वे इस दुनिया का सर्वे करने आए हों।
सलमान खान आज बॉलीवुड के सबसे दबंग स्टार हैं। आज भले ही वे किसी से ना डरते हों। लेकिन बचपन में उन्हें स्विमिंग से बेहद डर लगता था। जासिम खान द्वारा लिखी गई सलमान खान की बायोग्राफी बीइंग सलमान में इस बात का जिक्र उनके करीबी रिश्तेदार के हवाले से किया गया है। किताब के मुताबिक़, एक दिन सलमान खान की बड़ी अम्मी ने रस्सी से उन्हें बांधा और पड़ोस के कुए में फेंक दिया था। यह सलमान खान का स्विमिंग का पहला सबक था।
सलमान खान को इंदौर से इतना लगाव रहा है कि एक बार यहां के दोस्तों के साथ मस्ती करने के लिए उन्होंने सिंधिया स्कूल, ग्वालियर की एक स्कूल ट्रिप पर जाने से मना कर दिया था। सलमान खान के चाचा नदीम खान ने बताया था, "उस वक्त वह 10 या 12 साल का रहा होगा। उसके स्कूल से एक ट्रिप मांडव जा रही थी। सलमान ने अपने टीचर्स को मीठी बातों में फंसाया और कहा कि वह ट्रिप से पहले अपने अंकल के घर इंदौर जाना चाहता है। टीचर को संदेह हुआ और वे सलमान के साथ इंदौर तक आ गया। लेकिन टीचर के वापस लौटते ही सलमान ने साफ़ कर दिया कि वह ट्रिप पर नहीं जा रहा है। मैंने इसकी फैमिली को फोन मिलाया और कहा कि सलमान यहां है, वह मांडव ट्रिप पर नहीं जा रहा है। वे उस पर खूब चिल्लाए, लेकिन सलमान मांडव ट्रिप पर नहीं गया।"
नदीम खान ने यह खुलासा भी किया कि सलमान खान बचपन में काफी शैतान और जिद्दी थे। वे किसी की नहीं सुनते थे। उन्हें जो करना होता था, वही करते थे। बचपन से ही उनका स्टंट में इन्ट्रेस्ट था। 12 साल की उम्र में वे चक्कों पर तीन मीटर ऊंची कूद लगा देते थे। पथरीले रास्तों पर साइकिल लेकर निकल जाते थे। यहां तक कि सीढ़ियों पर तक वे बैलेंस बना लेते थे। पढ़ने से ज्यादा उनका ध्यान खेलकूद में रहता था और यही वजह है कि उन्हें ग्वालियर के सिंधिया कॉलेज भेज दिया गया था। यह देश के चार टॉप स्कूल्स में से एक था, लेकिन इतना हाई प्रोफाइल कैंपस भी सलमान खान को नहीं सुधार पाया और सलीम खान को मजबूरी वश उन्हें मुंबई ले जाना पड़ा, जहां उनका एडमिशन सैंट स्टैनिसलॉस स्कूल में कराया गया था।
सैंट स्टैनिसलॉस स्कूल के बारे में सलमान खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि यहां उनके द्वारा किए गए प्रैंक के लिए उनकी खूब पिटाई होती थी। उनके मुताबिक़, जब घर वालों को इस बारे में पता चलता तो उन्हें वहां भी वही सजा मिलती थी, जो स्कूल में मिला करती थी।
और पढ़ें...
श्रद्धा वॉकर हत्याकांड से तुनिशा शर्मा की ख़ुदकुशी का कनेक्शन, एक्ट्रेस की मां ने किया शॉकिंग खुलासा
2023 में 12 साल छोटे अर्जुन कपूर से शादी कर सकती हैं मलाइका अरोड़ा, ये 5 कपल भी बन सकते हैं पति-पत्नी
सुशांत सिंह राजपूत ने नहीं की थी ख़ुदकुशी, उनकी हत्या हुई थी? ढाई साल बाद चौंकाने वाला खुलासा