ब्रह्मास्त्र में शाहरुख खान की बढ़ेगी भूमिका ! Ayan Mukerji ने किंग खान के स्पिन-ऑफ की पुष्टि की

एंटरटेनमेंट डेस्क, Brahmastra director Ayan Mukerji spin-off for Shah Rukh Khan’s : ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी ने शाहरुख खान के फैंस के लिए एक रोमांचक खबर शेयर की है। वानर अस्त्र ( Vanarastra) के रूप में वैज्ञानिक मोहन भार्गव को कैमियो कैरेक्टर में दिखाया गया है, इसे फिल्म के सबसे चर्चित पहलुओं में शुमार किया गया है। फैंस ने किंग खान के हिस्से को फिल्म का बेस्ट पार्ट बताया है।  सोशल मीडिया पर उनके कैरेक्टर पर फोकस करने के लिए स्पिन-ऑफ की मांग की गई है। वहीं अयान मुखर्जी ने अब शेयर किया है कि न केवल शाहरुख खान के प्रशंसक, बल्कि फिल्म मेकर भी उनके कैरेक्टर के लिए स्पिन-ऑफ के बारे में सोच रहे हैं। देखें अपडेट...
 

Rupesh Sahu | Published : Sep 13, 2022 5:38 PM IST / Updated: Sep 13 2022, 11:14 PM IST
17
ब्रह्मास्त्र में शाहरुख खान की बढ़ेगी भूमिका ! Ayan Mukerji ने किंग खान के स्पिन-ऑफ की पुष्टि की

अयान मुखर्जी के मुताबिक,  असल में यह विचार पहली बार तब आया जब वे इस मूवी की शूटिंग कर रहे थे। अयान ने मज़ाकिया लहज़े में कहा कि स्पिन-ऑफ वैज्ञानिक असल कहानी को बता सकता है।

27

अयान मुखर्जी ने मोहन भार्गव के स्पिन-ऑफ के लिए कहा कि, “फैंस से पहले हम खुद भी यही कह रहे थे। जब हम 2019 में इसकी शूटिंग कर रहे थे, तब हम सेट पर भी ये बात कह रहे थे।

37

फिल्म मेकर ने कहा कि उनकी टीम भी इस विचार से सहमत थी कि शाहरुख खान का कैरेक्टर सिर्फ एक फिल्म में एक कैमियो तक सीमित नहीं होना चाहिए।

47

उन्होंने कहा, "हम उस फ्रिक्वेंसी पर भी फोकस कर रहे थे। हम पहले से ही इसके बारे में सोच रहे हैं। हम सब कुछ सुन रहे हैं और अपनी अगले सीक्वेंस की योजना बना रहे हैं।"

57

ब्रह्मास्त्र भाग 1 ( Brahmastra Part 1) - शिव में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय ( Alia Bhatt, Amitabh Bachchan, Nagarjuna, and Mouni Roy)  के साथ रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं। 

 

67

इस फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण ( Shah Rukh, Deepika Padukone) भी गेस्ट अपीयरेंस में नजर आई थीं। यह साइंस फिक्शन ड्रामा 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

77
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos