बात जॉन अब्राहम की करें तो वह इससे पहले यशराज की फिल्म धूम में विलेन के रोल प्ले कर चुके है। धूम में उनका किरदार काफी पसंज किया गया है। पठान से सामने आया उनके नया देखकर फैन्स काफी क्रेजी हो रहे हैं। एक ने लिखा- यहीं सबसे शानदार विलेन है। एक अन्य ने लिखा- किंग सर की मूवी में आप बहुत डेंजरस लग रहे हो।