Pathaan हिट कराने शाहरुख खान ने खेला माइंड गेम, फैन्स के इंतजार पर लगाया ब्रेक, खोला ये बड़ा राज

Published : Jan 09, 2023, 01:04 PM ISTUpdated : Jan 09, 2023, 03:14 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क.  शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान (Pathaan) का ट्रेलर का 10 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। कुछ मिनट पहले ही शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के ट्रेलर से जुड़ी जानकारी शेयर की है। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा- इंतजार के लिए शुक्रिया, अब पठान की महफिल में आ जाओ #PathaanTrailer का ट्रेलर कल आ रहा है सुबह 11 बजे। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की लीड स्टारकास्ट यानी खुद के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) का नया लुक भी शेयर किया है। शाहरुख का डैसिंग और दीपिका का सेक्सी लुक देखकर सोशल मीडिया पर बवाल मच रहा है। वहीं, जॉन का खूंखार अंदाज देख कमेंट्स बॉक्स पर लोग टूट पड़े हैं। नीचे देखें पठान की लीड स्टारकास्ट का न्यू लुक और पढ़ें फैन्स द्वारा किए कमेंट्स...

PREV
16
Pathaan हिट कराने शाहरुख खान ने खेला माइंड गेम, फैन्स के इंतजार पर लगाया ब्रेक, खोला ये बड़ा राज

शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की लीड रोल वाली फिल्म पठान में जॉन अब्राहम विलेन का किरदार निभा रहे हैं। इसी महीने की 25 तारीख को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। 

26

शाहरुख खान का नया लुक देखकर फैन्स क्रेजी हो रहे है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो, मौसम बिगड़ने वाला है। एक अन्य ने लिखा- हम तो कब से एक्साइटेड हैं सर फिल्म देखने के लिए। 

36

दीपिका पादुकोण का नया लुक काफी सेक्सी है। हाथ में पिस्टल और नीले रंग की बैकलेस ड्रेस में दीपिका बेहद सेक्सी नजर आ ही है। इस फिल्म के जरिए दीपिका-शाहरुख एक बार फिर साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

46

बात जॉन अब्राहम की करें तो वह इससे पहले यशराज की फिल्म धूम में विलेन के रोल प्ले कर चुके है। धूम में उनका किरदार काफी पसंज किया गया है। पठान से सामने आया उनके नया देखकर फैन्स काफी क्रेजी हो रहे हैं। एक ने लिखा- यहीं सबसे शानदार विलेन है। एक अन्य ने लिखा- किंग सर की मूवी में आप बहुत डेंजरस लग रहे हो। 

56

आपको बता दें कि फिल्म पठान से शाहरुख खान 5 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। आखिर बार वह 2018 में आई फिल्म जीरो में नजर आए थे, जो सुपरफ्लॉप साबित हुई थी।

66

फिल्म पठान के लिए शाहरुख खान ने काफी मेहनत की और करीब 1-2 साल वर्कआउट पर अपने शानदार एब्स बनाए। फोटो में उनकी फिट बॉडी साफ देखी जा सकती है। 
 

ये भी पढ़ें
इतनी बड़ी हो गई SRK की फिल्म की चाइल्ड आर्टिस्ट Jhanak Shukla, की BF से सगाई, जानें कौन है मंगेतर ?

10 TV सीरियल, जिनमें जमकर दिखाए गए Kissing सीन्स, इस सीरियल में इंटीमेसी देख खूब मचा था बवाल

क्या 2023 में सलमान-शाहरुख की फिल्में होगी Highest Grosser, जानें किस वजह से उठ रहे ऐसे सवाल

गांजा फूंकने के बाद मंदिर, बप्पा के दर्शन करने पहुंची अजय देवगन की बेटी को पड़ रही लताड़, 7 PHOTOS

कार से उतरी फिर कैमरे के सामने Etka Kapoor ने की ड्रेस एडजस्ट, किसी ने कहा वल्गर, कोई बोला- डिजास्टर

Read more Photos on

Recommended Stories