अगर ये एक्टर नहीं भिड़ता डायरेक्टर से तो SRK को नहीं मिलती Deewana, इस FLOP फिल्म से करते डेब्यू

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की जिस फिल्म का इंतजार लंबे समय से फैन्स कर रहे हैं उस फिल्म यानी पठान (Pathaan) का ट्रेलर आज 10 जनवरी को रिलीज हो गया है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में शाहरुख के साथ जॉन अब्राहम (John Abraham) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) लीड रोल में है। आपको बता दें कि शाहरुख को फिल्म इंडस्ट्री में करीब 31 साल हो गए हैं और इस दौरान उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। वैसे, तो उनकी पहली साइन की फिल्म दिल आशना है (Dil Aashna Hai) थी, लेकिन रिलीज पहले दीवाना (Deewana) हो गई और यहीं उनकी फर्स्ट फिल्म कहलाई। यह फिल्म रिलीज के साथ हिट साबित हुई और इसके बाद शाहरुख ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वैसे, कम ही लोग जानते हैं कि दीवाना के लिए मेकर्स की पहली पसंद शाहरुख नहीं थे। उनसे पहले जिस एक्टर को यह फिल्म ऑफर हुई थी, उसकी मेकर्स के साथ अनबन हो गई और फिल्म शाहरुख की झोली में गिर गई। इस पैकेज में आपको बताते हैं आखिर कौन वह एक्टर जिसकी वजह से चमकी शाहरुख खान की किस्मत और वह बन गए बॉलीवुड के बादशाह, पढ़ें नीचे...

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2023 5:29 PM IST
17
अगर ये एक्टर नहीं भिड़ता डायरेक्टर से तो SRK को नहीं मिलती  Deewana, इस FLOP फिल्म से करते डेब्यू

आपको बता दें कि डायरेक्टर राज कंवर अपनी पहली फिल्म दीवाना बना रहे थे। उन्होंने दिव्या भारती और ऋषि कपूर की जोड़ी को ध्यान में रखकर ही इस फिल्म को डायरेक्ट करने का प्लान बनाया था। फिल्म में एक और हीरो की एंट्री भी थी, लेकिन उसके लिए शाहरुख खान पहली पसंद नहीं थे।

27

रिपोर्ट्स की मानें तो दीवाना में ऋषि कपूर के अलावा दूसरे हीरो के तौर पर अरमान कोहली को साइन किया गया था। अरमान ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी। लेकिन किसी बात को लेकर उनकी डायरेक्टर से भिंड़त हो गई। 

37

कहा जाता है कि डायरेक्टर से हुई कहा-सुनी के बाद अरमान कोहली ने फिल्म में काम करने से मान कर दिया। अरमान के मना करते ही शाहरुख की किस्मत चमकी और उन्हें फिल्म में ले लिया गया। 

47

शाहरुख खान ने सिल्वर स्क्रीन पर ऐसी दीवानगी दिखाई कि वह लोगों के दिलो दिमाग पर छा गए। दिव्या भारती के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया। हालांकि, फिल्म के हीरो ऋषि कपूर थे, लेकिन बाजी पूरी शाहरुख मार ले गए। 

57

वैसे, आपको बता दें कि शाहरुख खान की पहली फिल्म दिल आशना है थी। डायरेक्टर हेमा मालिनी ने शाहरुख को अपनी फिल्म के लिए हीरो चुना था। इस फिल्म में भी दिव्या भारती ही लीड रोल में थी।

67

बता दें कि हेमा मालिनी की फिल्म दिल आशना है शाहरुख खान की फर्स्ट फिल्म होती लेकिन किन्हीं कारणों से फिल्म की रिलीज डेट को टालना पड़ा और इसी दौरान दीवाना रिलीज हो गई।

77
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos