Gadar 2: तारा सिंह के लुक में छाए सनी देओल, शकीना का दिखा खास अंदाज, देखें सेट से लीक हुईं 8 PHOTOS

Published : Jan 10, 2023, 10:05 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 22 साल पहले यानी 2001 में आई डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharam) की फिल्म गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha) ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया था। फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) लीड रोल में थे और दोनों को ही इस फिल्म ने स्टार बना दिया था। फिल्म में सनी ने तारा सिंह तो अमीषा ने शकीना का किरदार निभाया था। एक बार फिर तारा सिंह और शकीना बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रहे है यानी फिल्म गदर 2 लेकर आ रहे है। फिल्म की शूटिंग करीब-करीब पूरी हो चुकी है। इसी बीच फिल्म के शूटिंग से कुछ फोटोज लीक हुई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। नीचे देखें गदर 2 के सेट से लीक हुई फोटोज में सनी देओल और अमीषा पटेल का अंदाज...

PREV
18
Gadar 2: तारा सिंह के लुक में छाए सनी देओल, शकीना का दिखा खास अंदाज, देखें सेट से लीक हुईं 8 PHOTOS

आपको बता दें कि फिल्म गदर का दूसरा पार्ट का नाम गदर 2: द कथा कंटिन्यूज (Gadar 2:The Katha Continues) है। फिल्म इसी साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

28

शूटिंग सेट से लीक हुई फोटो में देखा जा सकता है कि सनी देओल और अमीषा पटेल अपने-अपने किरदार के गेटअप में नजर आ रहे है। अमीषा, सनी के गले में हाथ डाले बैठी है।

38

काली पगड़ी और पठानी सूट में सनी देओल का लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनकी लीत फोटो पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

48

आपको बता दें कि फिल्म गदर 2 की शूटिंग हिमाचल की वादियों में की गई है। जहां से कुछ फोटोज सामने आई थी जिसमें अमीषा पटेल, सनी देओल और डायरेक्टर के साथ पोज देती दिख रही है।

58

शूटिंग सेट से सामने आई फोटो में देखा जा सकता है सनी देओल और अमीषा पटेल कुछ मिलिट्री ऑफिसर्स के साथ बैठे हैं। 

68

इस फोटो में देखा जा सकता है कि काले रंग के पठानी सूट में तारा सिंह के अवतार में सनी देओल धांसू लग रहे हैं। फोटो में फिल्म के अन्य को-स्टार भी दिखाई दे रहे हैं।
 

78

शूटिंग सेट पर डायरेक्टर अनिल शर्मा अपने क्रू के साथ नजर आ रहे है। वह एक बार फिर तारा सिंह और शकीना की लव स्टोरी को सिल्वर स्क्रीन पर लेकर आ रहे है। 
 

Recommended Stories