- Home
- Entertianment
- Bollywood
- अगर ये एक्टर नहीं भिड़ता डायरेक्टर से तो SRK को नहीं मिलती Deewana, इस FLOP फिल्म से करते डेब्यू
अगर ये एक्टर नहीं भिड़ता डायरेक्टर से तो SRK को नहीं मिलती Deewana, इस FLOP फिल्म से करते डेब्यू
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि डायरेक्टर राज कंवर अपनी पहली फिल्म दीवाना बना रहे थे। उन्होंने दिव्या भारती और ऋषि कपूर की जोड़ी को ध्यान में रखकर ही इस फिल्म को डायरेक्ट करने का प्लान बनाया था। फिल्म में एक और हीरो की एंट्री भी थी, लेकिन उसके लिए शाहरुख खान पहली पसंद नहीं थे।
रिपोर्ट्स की मानें तो दीवाना में ऋषि कपूर के अलावा दूसरे हीरो के तौर पर अरमान कोहली को साइन किया गया था। अरमान ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी। लेकिन किसी बात को लेकर उनकी डायरेक्टर से भिंड़त हो गई।
कहा जाता है कि डायरेक्टर से हुई कहा-सुनी के बाद अरमान कोहली ने फिल्म में काम करने से मान कर दिया। अरमान के मना करते ही शाहरुख की किस्मत चमकी और उन्हें फिल्म में ले लिया गया।
शाहरुख खान ने सिल्वर स्क्रीन पर ऐसी दीवानगी दिखाई कि वह लोगों के दिलो दिमाग पर छा गए। दिव्या भारती के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया। हालांकि, फिल्म के हीरो ऋषि कपूर थे, लेकिन बाजी पूरी शाहरुख मार ले गए।
वैसे, आपको बता दें कि शाहरुख खान की पहली फिल्म दिल आशना है थी। डायरेक्टर हेमा मालिनी ने शाहरुख को अपनी फिल्म के लिए हीरो चुना था। इस फिल्म में भी दिव्या भारती ही लीड रोल में थी।
बता दें कि हेमा मालिनी की फिल्म दिल आशना है शाहरुख खान की फर्स्ट फिल्म होती लेकिन किन्हीं कारणों से फिल्म की रिलीज डेट को टालना पड़ा और इसी दौरान दीवाना रिलीज हो गई।
दीवाना की रिलीज के करीब 2 हफ्ते बाद फिल्म दिल आशना है रिलीज की गई। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दीवाना के मुकाबले खास टिक नहीं पाई।
ये भी पढ़ें
आखिर ऐसा कर दिया करीना कपूर-सैफ अली खान ने कि पीछे पड़ गए लोग, सुना रहे खूब खरी-खोटी
Pathaan हिट कराने शाहरुख खान ने खेला माइंड गेम, फैन्स के इंतजार पर लगाया ब्रेक, खोला ये बड़ा राज
इतनी बड़ी हो गई SRK की फिल्म की चाइल्ड आर्टिस्ट Jhanak Shukla, की BF से सगाई, जानें कौन है मंगेतर ?
10 TV सीरियल, जिनमें जमकर दिखाए गए Kissing सीन्स, इस सीरियल में इंटीमेसी देख खूब मचा था बवाल
क्या 2023 में सलमान-शाहरुख की फिल्में होगी Highest Grosser, जानें किस वजह से उठ रहे ऐसे सवाल