Published : Sep 22, 2021, 02:31 PM ISTUpdated : Sep 22, 2021, 02:32 PM IST
मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी गौरी (Gauri Khan) प्रोड्यूसर होने के साथ ही साथ इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। गौरी बुधवार को मुंबई स्थित अपने डिजाइनर स्टोर के बाहर नजर आईं। इस दौरान गौरी बिन मेकअप लुक में नजर आईं। गौरी ने ब्लैक टॉप और जींस पहनी थी। इसके साथ ही उन्होंने ग्रीन कलर का जैकेट भी कैरी किया था। गौरी के चेहरे पर गॉगल था, जबकि एक हाथ में बोतल नजर आई। बता दें कि गौरी अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स के घर डेकोरेट कर चुकी हैं। लॉकडाउन में उन्होंने पति शाहरुख खान के ऑफिस को भी डिजाइन किया था।
बुधवार को अपने मुंबई स्थित डिजाइनर स्टोर के बाहर नजर आईं शाहरुख खान की पत्नी गौरी। गौरी ने लॉकडाउन के दौरान शाहरुख के ऑफिस 'रेड चिलीज' को नए सिरे से डिजाइन किया था।
28
कियारा आडवाणी, विक्की कौशल और डायरेक्टर शशांक खेतान बुधवार को बांद्रा में डांस क्लास के बाहर नजर आए। बता दें कि कियारा आडवाणी हाल ही में फिल्म शेरशाह में नजर आई थीं।
38
रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग हाल ही में गोरेगांव स्थित फिल्मिस्तान स्टूडियो में हुई। इस दौरान सेट पर पोज देतीं शो की कंटेस्टेंट रहीं महक चहल। महक चहल कभी अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल के साथ रिलेशन में थीं।
48
दिशा परमार बुधवार को पति राहुल वैद्य के साथ मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान दिशा जहां ब्लैक आउटफिट में दिखीं तो वहीं उनके पति राहुल ग्रीन ट्रैक सूट में नजर आए।
58
सोनाक्षी सिन्हा बुधवार को अंधेरी स्थित MAD स्टूडियो पहुंचीं। इस दौरान सोनाक्षी व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आईं। सोनाक्षी ने सिर पर कैप लगा रखी थी।
68
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर बुधवार को खार स्थित अपने जिम के बाहर नजर आईं। इस दौरान जाह्नवी ने ब्लू पैंट और व्हाइट शर्ट कैरी की थी। हालांकि जाह्नवी ने अपने फेस को मास्क से कवर कर रखा था।
78
खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग हाल ही में गोरेगांव स्थित फिल्मिस्तान स्टूडियो में हुई। इस दौरान शो की कंटेस्टेंट रहीं सना मकबूल भी नजर आईं। सना इस दौरान रेड कलर की ड्रेस में पोज देती दिखीं।
88
एक्टर राहुल बोस बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किए गए। राहुल बोस लंबे समय बाद नजर आए हैं। बता दें कि राहुल बोस फिल्म चमेली में करीना कपूर के साथ काम कर चुके हैं।