थाईलैंड में हनीमून मना रही हैं शमा सिकंदर, पूल और बीच से सेक्सी वियर में शेयर कर रहीं तस्वीरें

एंटरटेनमेंट डेस्क.  आमिर खान (Aamir Khan) और मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) स्टारर फिल्म 'मन' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) का करियर कुछ खास नहीं रहा। एक-दो फिल्मों में छोटे-मोटे राेल करने के बाद वे 2003 में टीवी शो 'यह मेरी लाइफ है' में लीड रोल में नजर आईं। यह शो अच्छा चला पर इस शो को छोड़ दे तो टीवी पर भी वे कुछ खास नहीं कर पाईं। अब वे अपनी फिल्मों और सीरियल से ज्यादा सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में रहती हैं। शमा ने इसी साल 14 मार्च को गोवा में एक प्राइवेट सेरेमनी में अमेरिका के रहने वाले बिजनेसमैन जेम्स मिलीरॉन से शादी की थी। इन दिनों शमा थाईलैंड में पति जेम्स मिलीरॉन के साथ हनीमून मना रही हैं। उन्होंने वहां से अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे बीच वियर में नजर आ रहीं हैं। शमा की इन तस्वीरों पर डालें नजर..

Akash Khare | Published : Aug 2, 2022 3:41 PM IST
16
थाईलैंड में हनीमून मना रही हैं शमा सिकंदर, पूल और बीच से सेक्सी वियर में शेयर कर रहीं तस्वीरें

थाईलैंड पहुंचते ही साथ शमा ने वहां से अपनी सबसे पहली फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'फाइनली, वहां पहुंची जहां से मैं हूं।'

26

इन तस्वीरों में शमा कहीं मोनोकिनी पहनकर झूले झूलती नजर आ रहे हैं। तू कहीं पूल में इंजॉय करती दिख रही हैं।

36

वहीं उन्होंने पूल में पिंक मोनोकिनी पहने हुए भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो वायरल है। उनकी पूल पिक्चर्स पर फैंस उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं।

46

कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए शमा ने लिखा कि थाईलैंड उनकी सबसे पसंदीदा जगह है और उनके मुताबिक हॉस्पिटैलिटी में पूरी दुनिया में कोई भी जगह इससे बेहतर नहीं है।

56

पर्सनल लाइफ की बात करें तो जेम्स से पहले शमा अमेरिकन एक्टर और म्यूजिशियन एलेक्स ओ नील को डेट कर रही थीं। एलेक्स, जानवी कपूर स्टारर 'रूही', वेब सीरीज 'आर्य' और 'मैं और चार्ल्स' समेत कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

66

वर्क फ्रंट की बात करें आखिरी बार शमा टीवी शो 'बालवीर' में मेन विलेन के रोल में नजर आई थीं। वहीं उनकी आखरी फिल्म 2019 में रिलीज हुई 'बायपास रोड' थी। इसमें वे नील नितिन मुकेश के साथ नजर आई थीं।

और पढ़ें...

आमिर से सेक्स लाइफ पर सवाल करके बुरे फंसे करण, एक्टर बोले- 'तुम्हारी अम्मी को इससे दिक्कत नहीं होती?'

34 साल के करियर में 57 फिल्में कर चुके आमिर खान का इस डायरेक्टर ने लिया ऑडिशन, रिजेक्ट भी किया

नेवी सोल्जर्स के बीच पहुंचे कार्तिक आर्यन ने सुनाया अपना फेमस मोनोलॉग, गेम्स भी खेले, देखें वीडियो

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos