42 की उम्र में भी कुंवारी है शिल्पा शेट्टी की बहन, एक गलत फैसले ने बर्बाद किया सबकुछ, आज भी है अफसोस

Published : Feb 02, 2021, 01:09 PM IST

मुंबई. शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty की छोटी बहन शमिता शेट्टी (shamita shetty) आज 42 साल की हो गई है। उनका जन्म 2 फरवरी 1979 को मंगलौर में हुआ था। साल 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें में से बॉलीवुड में कदम रखने वाली शमिता का करियर फ्लॉप रहा। अपने फ्लॉप फिल्मी करियर पर शमिता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अपने डेब्यू के बाद उन्होंने गलत फिल्में साइन की और इसके लिए उन्हें अभी तक पछतावा है। शमिता को बचपन से ही फैशन का शौक था और अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने ग्रेजुएशन खत्म करने के बाद मुंबई के एसएनडीटी कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ भी काम किया। फैशन डिजाइनिंग के बाद शमिता ने इंटीरियर डिजाइनिंग की दुनिया में कदम रखा।

PREV
16
42 की उम्र में भी कुंवारी है शिल्पा शेट्टी की बहन, एक गलत फैसले ने बर्बाद किया सबकुछ, आज भी है अफसोस

फैशन और इंटीरियर डिजाइनर का कोर्स करने के बाद शमिता ने एक्टिंग करने की सोची और फिल्म मोहब्बतें से एंट्री ली। इसके लिए 2001 में शमिता ने आइफा बेस्ट डेब्यू एक्टर (फीमेल) का अवॉर्ड भी मिला था। इसी साल उनका गाना 'शरारा शरारा..' आया। रातों-रात शमिता स्टार बन गईं। 2005 में रिलीज हुई फिल्म जहर में शमिता के काम को बहुत पसंद किया गया।

26

शमिता ने अपने करियर पर बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था- अपने करियर को लेकर मैं बिल्कुल भी चिंतित नहीं थी, जोकि मुझे होना चाहिए था। मैं एक बेहतरीन हीरोइन बन सकती थीं। लेकिन कुछ फिल्मों को लेकर मैं काफी सलेक्टिव हो गई थीं। 

36

उन्होंने बताया था- मैं इस बात को भूल गई थीं कि अगर आप स्क्रीन पर नहीं दिखाई देंगे तो लोग आपको भूल जाएंगे। इस बात का अहसास मुझे काफी देर बाद हुआ। मुझे लगा कि मुझे काम नहीं छोड़ना चाहिए था। बता दें कि शमिता ने अब वेब सीरीज की ओर रूख कर लिया है। हाल ही में वे वेब सीरीज ब्लैक विडो में नजर आई थीं।

46

शमिता का मनना है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री एक नकली दुनिया है, सावधानी न बरती तो आप अपने आप को यहां खो सकते हैं। शमिता मानती हैं कि 2020 उनके करियर के लिहाज से अच्छा था। 

56

बता दें कि फिल्मों के साथ शमिता ने इंटीरियर डिजाइनिंग में भी नाम कमाया। उन्होंने मुंबई में रॉयल्टी नाम का क्लब डिजाइन किया है। इसके साथ ही चंडीगढ़ में उनके द्वारा डिजाइन किए गए लॉसिस स्पा के लिए उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर भी सम्मानित किया गया। 

66

शमिता ने साथियां, मेरे यार की शादी है, फरेब, जहर, बेवफा, कैश, है बेबी, अग्निपंख जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने साउथ की कुछ फिल्मों में भी का किया। 

Recommended Stories