सलमान खान की ब्रांड एंडोर्समेंट की फीस सुन हैरान रह जाएंगे आप, बिजनेसमैन तक का माथा चकरा गया था

एंटरटेनमेंट डेस्क. बिजनेस बेस्ड रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) के जज अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) की मानें तो एक वक्त था, जब वे सलमान खान को अपने ब्रांड के एंडोर्समेंट के लिए अफॉर्ड नहीं कर सकते थे। उनकी मानें तो जब उन्होंने सलमान की फीस कम करने की बात कही थी तो उनके मैनेजर ने यह कहकर ताना मारा था कि क्या वे भिंडी खरीदने आए हैं? दरअसल, भारत पे के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर का एक बयान वायरल हो रहा है, जो उन्होंने इसी साल अप्रैल में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स से बातचीत में दिया था। जानिए कितनी है सलमान खान की फीस और कैसे अशनीर कौर को उनके मैनेजर ने मारा था ताना...

Gagan Gurjar | Published : Jul 17, 2022 2:18 PM IST
15
सलमान खान की ब्रांड एंडोर्समेंट की फीस सुन हैरान रह जाएंगे आप, बिजनेसमैन तक का माथा चकरा गया था

अशनीर ने कहा था, "मेरी छोटी सी कंपनी थी और रातों रात मुझे अपने बिजनेस के लिए लोगों में विश्वास पैदा करना था। इसलिए मैंने सोचा कि सलमान खान को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाना चाहिए।"

25

वे आगे कहते हैं, "जब मैंने सलमान खान की टीम से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि वे इसके लिए 7.5 करोड़ रुपए चार्ज करेंगे। मैंने हिसाब लगाना शुरू किया। क्योंकि मेरे पास सिर्फ 100 करोड़ रुपए थे। मैंने उन्हें 7.5 करोड़ रुपए देता, विज्ञापन बनाने पर और 1-2 करोड़ रुपए खर्च करता और फिर ब्रॉडकास्टर्स को पैसे देता। इस तरह मेरे 20 करोड़ रुपए खर्च होने जा रहे थे और मेरे जेब में सिर्फ 100 करोड़ रुपए थे।"

35

बकौल अशनीर, "इस बात पर संदेह था कि मुझे इन्वेस्टमेंट का दूसरा राउंड मिलेगा। इसलिए मैंने सलमान से फीस कम करने के लिए कहा और वे 4.5 करोड़ रुपए में इसे करने को तैयार हो गए।"

45

अशनीर ने आगे कहा, "एक टाइम में तो उसका मैनेजर मेरे को बोलने लगा कि सर आप भिंडी खरीदने आए हो क्या, मतलब कितनी मांडवाली करोगे। मैं बोला नहीं सर, हैं ही नहीं पैसे। दे ही नहीं सकता।"

55

गौरतलब है कि भारत पे के बाद अशनीर ग्रोवर ने पत्नी माधुरी जैन के साथ मिलकर थर्ड यूनिकॉर्न प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी बनाई और वे तीसरा स्टार्टअप लॉन्च करने की तैयारी में हैं। बात शार्क टैंक इंडिया की करें तो इसे अशनीर ग्रोवर के अलावा पीयूष बंसल, नमिता थापर, अमन गुप्ता, विनीता सिंह, अनुपम मित्तल और गजल अलघ भी जज कर रहे हैं।

और पढ़ें...

रश्मिका मंदाना ने Oops Moment का शिकार होने से खुद को ऐसे बचाया, भड़के लोग बोले- छी! कैसी ड्रेस है?

Shamshera : संजय दत्त ने किया फिल्म में अपने किरदार पर खुलासा, बॉलीवुड VS साउथ इंडियन सिनेमा पर भी बोले

ब्रेकअप के दो साल बाद इलियाना डिक्रूज को फिर हुआ प्यार! जानिए कौन है उनका नया बॉयफ्रेंड

Khatron Ke Khiladi 12 : शो में ऐसा क्या हुआ कि निकल पड़े शिवांगी जोशी के आंसू, रोहित शेट्टी को सुनाया दुखड़ा

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos