वे आगे कहते हैं, "जब मैंने सलमान खान की टीम से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि वे इसके लिए 7.5 करोड़ रुपए चार्ज करेंगे। मैंने हिसाब लगाना शुरू किया। क्योंकि मेरे पास सिर्फ 100 करोड़ रुपए थे। मैंने उन्हें 7.5 करोड़ रुपए देता, विज्ञापन बनाने पर और 1-2 करोड़ रुपए खर्च करता और फिर ब्रॉडकास्टर्स को पैसे देता। इस तरह मेरे 20 करोड़ रुपए खर्च होने जा रहे थे और मेरे जेब में सिर्फ 100 करोड़ रुपए थे।"