तो क्या इस वजह से सुशांत को अचानक फिल्में मिलना हो गई थीं बंद, इस अहम गवाह ने किए कई खुलासे

Published : Jul 10, 2020, 02:23 PM ISTUpdated : Jul 11, 2020, 06:41 PM IST

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी केस में पुलिस अब तक 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। हाल ही में फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से पूछताछ के बाद शेखर कपूर ने ईमेल के जरिए मुंबई पुलिस के सवालों का जवाब दिया है। इस ईमेल के जरिए शेखर कपूर ने बताया है कि आखिर 'पानी' को ठंडे बस्ते में क्यों डाल दिया गया और अचानक से ही सुशांत को अच्छी फिल्में मिलना क्यों बंद हो गई थीं?

PREV
19
तो क्या इस वजह से सुशांत को अचानक फिल्में मिलना हो गई थीं बंद, इस अहम गवाह ने किए कई खुलासे

शेखर कपूर ने खुलासा करते हुए बताया है कि फिल्म 'पानी' उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था और इस फिल्म पर उन्होंने 10 साल तक काम किया था। लेकिन कुछ वजहों के चलते वो इस फिल्म पर आगे काम नहीं कर पाए। 

29

शेखर के मुताबिक, यह फिल्म करीब 150 करोड़ के बजट से बनने वाली थी और इसके लिए उन्होंने पहली बार आदित्य चोपड़ा से 2012-13 में मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद दोनों ने फैसला लिया था कि इस प्रोजेक्ट को 2014 में शुरु किया जाएगा। यहां तक कि प्री-प्रोडक्शन में 7 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद दोनों ने इस फिल्म के सुशांत का नाम भी फाइनल कर दिया था। 

39

शेखर कपूर के मुताबिक, इस फिल्म में सुशांत 'गोरा' नाम के शख्स का किरदार निभाने वाले थे। यहां तक कि फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ते ही सुशांत एक झटके में इस किरदार को निभाने के लिए तैयार हो गए थे। 

49

इस किरदार के लिए सुशांत पूरे जी-जान से मेहनत कर रहे थे और हर एक वर्कशॉप को ज्वाइन करते थे। सुशांत इस फिल्म की तैयारी में इतना डूब गए थे कि वो यशराज फिल्म्स की हर एक प्रोडक्शन मीटिंग में भी मौजूद रहने लगे थे। ताकि वो इस फिल्म से जुड़ी हर छोटी से छोटी बात को भी अच्छी तरह समझ सकें। 

59

शेखर कपूर के मुताबिक, फिर क्रिएटिव डिफरेंस के चलते आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म से अपने हाथ पीछे खींच लिए। दरअसल, शेखर कपूर जहां इस फिल्म में कोई भी बदलाव नहीं चाहते थे वहीं आदित्य चोपड़ा फिल्म की कहानी में कुछ बदलाव करने की मांग पर अड़े थे। शेखर उनकी बात मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं हुए और फिल्म 'पानी' शुरू होने से पहले ही अटक गई। 
 

69

शेखर के मुताबिक, इस फिल्म के बंद हो जाने के बाद से ही सुशांत राजपूत बेहद परेशान रहने लगे। कई बार वो फोन पर ही घंटों रोया करते थे। यहां तक कि एक बार तो वो मुझसे मिलने के बाद मेरे कंधे पर सिर रखकर काफी देर तक रोते रहे थे। 

79

यशराज फिल्मस से बात नहीं बनी तो 'पानी' के लिए शेखर कपूर ने कई दूसरे प्रोड्यूसर्स से भी संपर्क किया। हालांकि कहीं भी बात नहीं बनी और उसके बाद वो लंदन चले गए। 

89

लंदन से लौटकर आने के बाद जब शेखर कपूर सुशांत से मिले तो उन्होंने बताया कि वो यशराज फिल्म्स के साथ सारे कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर चुके हैं। साथ ही सुशांत ने यह भी कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में अब उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है और उसके हाथ अच्छी फिल्में नहीं लगने दी जा रही हैं। हालांकि मैंने उससे कहा था कि वो बस काम करता रहे और अच्छी स्क्रिप्ट पर ध्यान दे। 

99

बता दें कि शेखर कपूर की फिल्म 'पानी' के लिए ही सुशांत ने 'बाजीराव मस्तानी', 'गोलियों की रासलीला : रामलीला' और 'पद्मावत' समेत 10 फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया था। ऐसे में आज भी लोगों के जेहन में ये सवाल कौंध रहा है कि आखिर फिल्म 'पानी' बनी क्यों नहीं? 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories