शेखर कपूर के मुताबिक, फिर क्रिएटिव डिफरेंस के चलते आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म से अपने हाथ पीछे खींच लिए। दरअसल, शेखर कपूर जहां इस फिल्म में कोई भी बदलाव नहीं चाहते थे वहीं आदित्य चोपड़ा फिल्म की कहानी में कुछ बदलाव करने की मांग पर अड़े थे। शेखर उनकी बात मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं हुए और फिल्म 'पानी' शुरू होने से पहले ही अटक गई।