बहरहाल, डॉक्युमेंट्री 'डेथ इन बॉलिवुड' बीबीसी पर रिलीज हुई है। इस डॉक्यूमेंट्री के दूसरे एपिसोड में करिश्मा ने बातचीत के दौरान कहा कि रिहर्सल का समय था और जिया स्क्रिप्ट पढ़ रही थी और उसी समय साजिद खान ने उनसे टॉप और ब्रा उतारने को कहा था। उसे नहीं समझ आया था कि क्या करना है। वो घर आकर रोई।