जिया खान की बहन के बाद इस एक्ट्रेस ने भी साजिद को लेकर किया खुलासा, बताया की थी ये गंदी हरकत

मुंबई. जिया खान की बहन करिश्मा ने फराह खान के भाई साजिद खान को लेकर खुलासा किया था कि उन्होंने उनकी बहन का टॉप और ब्रा उतारने के लिए कहा था। इसके बाद अब शर्लिन चोपड़ा ने भी साजिद को लेकर कहा कि उन्होंने अपना प्राइवेट पार्ट भी निकाल दिया था। दरअसल, ये खुलासा हाल ही में बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्र 'डेथ इन बॉलीवुड' रिलीज हुई है। इस डॉक्यूमेंट्री में एक्ट्रेस जिया खान की सुसाइड से जुड़ी बातें सामने आई हैं। इस डॉक्यूमेंट्री में बॉलीवुड की काली सच्चाइयां भी सामने आ रही हैं। इस लिस्ट में शर्लिन चोपड़ा का भी नाम शामिल हो गया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2021 9:37 AM IST
19
जिया खान की बहन के बाद इस एक्ट्रेस ने भी साजिद को लेकर किया खुलासा, बताया की थी ये गंदी हरकत

एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के साथ अपना एक्सपीरियंस ट्विटर पर शेयर किया है और उन्होंने लिखा, 'जब वो अपने पिता के निधन के कुछ दिन के बाद 2005 में उनसे (साजिद) से मिलीं तो उन्होंने अपने पैंट से अपना पीनस बाहर निकालकर उसे पकड़ने के लिए कहा।'

29

एक्ट्रेस ने साजिद से आगे कहा कि 'उन्हें पता है कि पीनस कैसा होता है और उनका उनसे मिलने का उद्देश्य उनके पीनस पकड़ना नहीं है।'

39

बहरहाल, डॉक्युमेंट्री 'डेथ इन बॉलिवुड' बीबीसी पर रिलीज हुई है। इस डॉक्यूमेंट्री के दूसरे एपिसोड में करिश्मा ने बातचीत के दौरान कहा कि रिहर्सल का समय था और जिया स्क्रिप्ट पढ़ रही थी और उसी समय साजिद खान ने उनसे टॉप और ब्रा उतारने को कहा था। उसे नहीं समझ आया था कि क्या करना है। वो घर आकर रोई। 

49

जिया कह रही थी कि वो इस फिल्म के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं, इसलिए अगर फिल्म छोड़ देगी तो वो उनके खिलाफ केस कर देंगे और उसे बदनाम करेंगे। अगर फिल्म की तो उनका शोषण होगा। ये हर हाल में कुछ खोने की स्थिति है। बाद में उन्होंने वो फिल्म की। 

59

करिश्मा ने अपने साथ हुई एक घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें याद है जब वो साजिद खान के घर अपनी बड़ी बहन जिया खान के साथ गई थी। उस समय वो 16 साल की थीं। उन्होंने सिर्फ स्ट्रैपी टॉप पहना था और किचन टेबल पर बैठी थीं। इसके बाद साजिद ने उन्हें घूरा और कहा कि वो सेक्स चाहती हैं। 

69

इस पर उनकी बहन जिया खान ने साजिद खान को टोकते हुए कहा कि नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है। इस पर साजिद खान ने उनकी बहन जिया खान से कहा कि देखो तो वो कैसे बैठी है। 

79

जिया खान ने कहा कि वो अभी यंग हैं। उसे अभी ये पता भी नहीं है कि उसे क्या चाहिए। इसके बाद थोड़ी ही देर में दोनों बहनें वहां से चली आईं।

89

बता दें कि जिया खान डायरेक्टर साजिद खान के साथ 2010 में फिल्म 'हाउसफुल' में काम किया था। इस मूवी में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, दीपिका पादुकोण और लारा दत्ता भी थीं। 

99

इसके बाद 2013 में जिया खान ने खुदकुशी कर ली थी। बता दें, 2018 में जब मीटू कैंपेन चला था तो साजिद खान पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगे थे।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos